सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Water level in Ghaggar increased flood like situation in Derabassi

Mohali: घग्गर में जलस्तर बढ़ा, डेराबस्सी में बाढ़ जैसे हालात; झरमल नदी में बहे बुजुर्ग का शव बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 30 Aug 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

बुजुर्ग किसान शुक्रवार को करीब साढे़ नौ बजे बैल बुग्गी पर मवेशियों के लिए नदी पार खेतों से चारा लेकर कच्चे गौहर से वापस आ रहा था। उसी समय नदी मे अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और जनकराज बैल बुग्गी समेत पानी में बह गया।

Water level in Ghaggar increased flood like situation in Derabassi
मोहाली में पानी में डूबी कार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डेराबस्सी हलके में हो रही भारी बारिश और कल पहाड़ों से छोड़े गए पानी के कारण घग्गर नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया। इसके परिणामस्वरूप बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। 

loader
Trending Videos


वहीं झरमल नदी में आए शुक्रवार को तेज बहाव में बहे 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान जनकराज का शव करीब 24 घंटे बाद बरामद हुआ है। शव घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग किसान शुक्रवार को करीब साढे़ नौ बजे बैल बुग्गी पर मवेशियों के लिए नदी पार खेतों से चारा लेकर कच्चे गौहर से वापस आ रहा था। उसी समय नदी मे अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और जनकराज बैल बुग्गी समेत पानी में बह गया। बैल बुग्गी तो वहीं झाड़ियों में फंसी पाई गई जबकि जनकराज का कोई सुराग नही मिला। घटना के बाद से ही परिजन, ग्रामीण बुजुर्ग को नदी आसपास क्षेत्र में तलाश करने में लगे हुए थे। लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से नाकाम रहे। 

शनिवार को पानी का बहाव कम होने से परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से नदी में तलाश शुरू की। शव नदी में झाड़ियों में फंसा मिला।  ग्रामीणों ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल डेराबस्सी मार्चरी में रखवा दिया है।

मोहाली डीसी कोमल मित्तल ने घग्गर नदी के पास रहने वाले गांवों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी और अधिकारियों के साथ मौके का दौरा किया। 

जानकारी के अनुसार घग्गर में शुक्रवार सुबह आठ बजे 70 हजार क्यूसिक पानी आया। घग्गर में पानी बढ़ने के कारण लोगों में पूरे दिन दहशत का माहौल बना रहा। देर शाम को पानी का स्तर कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि मुबारकपुर कॉजवे के ऊपर से पानी बहने लगा। कॉजवे के पास नीची जगहों पर बसी झुग्गी-झोपड़ियों में पानी भर गया और करीब 100 परिवार बेघर हो गए। लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने मुबारकपुर कॉजवे का रास्ता बंद कर दिया। इसी तरह नदी और नालों में पानी बढ़ने के कारण क्षेत्र की कई संपर्क सड़कों के ऊपर से पानी बह गया। गुलाबगढ़-बेहड़ा रोड से पानी गुजरने के कारण रास्ता बंद हो गया। भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पानी भरने से कई फैक्ट्रियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। बरवाला रोड, बेहड़ा रोड, धनौनी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में कई नई कटी कॉलोनियों में पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

एसडीएम अमित गुप्ता ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पानी वाले स्थानों की ओर न जाएं। साथ ही, सड़कों पर बह रहे नालों से भी दूर रहें। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका डिप्टी कमिश्नर मोहाली ऑफिस का नंबर 0172-2219506, मोबाइल नंबर 76580-51209 और डेराबस्सी सब डिवीजन कंट्रोल रूम का नंबर 01762-28322 है, जिन पर संपर्क किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed