सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Widening of High Ground Road is stuck due to 528 trees and electric poles

Mohali News: 528 पेड़ों और बिजली के खंभों से अटका हाई ग्राउंड रोड का चौड़ीकरण

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 13 Jul 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
Widening of High Ground Road is stuck due to 528 trees and electric poles
विज्ञापन
जीरकपुर। पटियाला रोड से एयर फोर्स स्टेशन तक का टेंडर लगाने के पांच माह बाद भी इस सड़क को चौड़ा करने का काम पूरा नहीं हो सका है। नगर परिषद जीरकपुर ने इसी साल फरवरी माह में हाई ग्राउंड रोड के नाम से विख्यात इस रोड का 3.02 करोड़ से इस्टीमेट बनाया था। वन विभाग और बिजली विभाग की वजह से यह कार्य पूरा नहीं हो सका है।
Trending Videos

नगर परिषद ने वन विभाग से इस मार्ग पर मौजूद 528 पेड़ों को हटाने और बिजली विभाग से बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग कर पत्र लिखा था। दोनों विभागों ने इस पत्र का आज तक कोई जवाब नहीं दिया है। दूसरी तरफ एयरफोर्स स्टेशन प्रशासन कई बार नगर परिषद जीरकपुर को पत्र लिखकर इस सड़क को चौड़ा करने की मांग कर चुका है। इस संदर्भ में नगर परिषद और एयर फोर्स स्टेशन के अधिकारियों के बीच कई मीटिंग हुई। इसके बाद नगर परिषद जीरकपुर ने इस काम को पूरा करने का बीड़ा उठाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार इस रोड को चौड़ा करके फोरलेन बनाने का प्रस्ताव है। पांच माह पहले नगर परिषद जीरकपुर ने वन विभाग को पत्र लिखकर इस सड़क के दोनों तरफ लगे 528 पेड़ों को काटने संबंधी मंजूरी मांगी थी। यह सड़क की चौड़ाई अभी करीब 40 फुट है। अब इसकी चौड़ाई 110 फुट के करीब की जानी है। इस सड़क की लंबाई लगभग पौने दो किलोमीटर है। इसके अलावा नगर परिषद जीरकपुर ने उसी समय बिजली विभाग को भी एक पत्र भेजा था।
इसमें बिजली विभाग को इस सड़क के दोनों तरफ लगे खंभों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में जानकारी दी गई थी। इस सड़क पर लगे बिजली के दो ट्रांसफार्मर हटाने के लिए भी लिखा गया था। इन खंभों और ट्रांसफार्मर को हटाने का जो भी एस्टीमेट बनता उसका सारा खर्च नगर काउंसिल अदा करना है। रास्ते में आने वाले पेड़ और बिजली के खंभों को हटाने के बाद सड़क पर किए अवैध कब्जों को हटाने की भी योजना थी। हाई ग्राउंड रोड को चौड़ा करने के बाद इस सड़क के बीचोबीच पूरी रोड पर डिवाइडर बनाया जाएगा। इस सड़क के मुकम्मल होने के बाद यहां पर ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह से ही खत्म हो जाएगी और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।





इस सड़क से पेड़ हटाने के लिए वन विभाग को दो बार पत्र लिखा है। इसके अलावा बिजली के खंभे हटाने के लिए बिजली विभाग को भी दो बार पत्र लिखा है। दोनों विभागों ने पत्र का कोई भी जवाब नहीं दिया है। सड़क को चौड़ा करने के लिए नगर परिषद की सभी औपचारिकताएं मुकम्मल कर रखी हैं। जैसे ही वन विभाग और बिजली विभाग अपना काम पूरा कर लेंगे, उसके तुरंत बाद नगर परिषद द्वारा सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। -अमनदीप शर्मा, जेई, नगर परिषद जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed