सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Faceless system fails: All RC services stalled in Mohali for a month

फेसलेस सिस्टम फेल : मोहाली में एक महीने से ठप हैं आरसी से जुड़ी सभी सेवाएं

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
Faceless system fails: All RC services stalled in Mohali for a month
विज्ञापन
मोहाली। परिवहन विभाग की 56 सेवाओं को फेस लेस घोषित करने के बावजूद सबसे महत्वपूर्ण सेवा आरसी से जुड़े सभी कार्य करीब एक महीने से पूरी तरह ठप पड़े हैं। सेवा केंद्र में तकनीकी खराबी आने पर नई आरसी, आरसी ट्रांसफर, डुप्लीकेट आरसी, आरसी अपडेट और वाहन पंजीकरण जैसे सभी काम बंद हैं। इससे नागरिकों, वाहन डीलरों और सेवा केंद्र के कर्मचारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने फेस लेस सेवा की शुरुआत का दावा किया था कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और आरसी संबंधी कार्य अब बिना दफ्तर गए तेज और सरल तरीके से पूरे होंगे। लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि वे 1076 नंबर पर कॉल करके, सेवा केंद्रों के माध्यम से या ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे अपनी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। केवल डीएल की फोटो खिंचवाने और आरसी रिन्यू के लिए ही आरटीओ ऑफिस जाना होगा। लेकिन मौजूदा स्थिति सरकार के दावों के विपरीत दिखाई दे रही है।
Trending Videos


आरसी की सभी सेवाएं लंबे समय से ठप
सेवा केंद्र के कर्मचारियों ने पुष्टि की है कि सिस्टम में आई बड़ी तकनीकी खराबी के कारण आरसी से संबंधित कोई भी कार्य संभव नहीं है। अभी तक विभाग की ओर से यह नहीं बताया गया कि समस्या कब तक ठीक होगी। जब से यह सेवा सुविधा केंद्र में आई है तभी से यह दिक्कत है। रोज लोग आते हैं, लेकिन मजबूरी है। कोई अपडेट नहीं मिला कि सिस्टम कब ठीक होगा। विभाग की ओर से कोई लिखित सूचना या समय-सीमा नहीं दी गई है। हर बार यही बताया जा रहा है कि समस्या सुधार के अधीन है, लेकिन समाधान कब होगा इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन



वाहन मालिक और डीलर दोनों परेशान
आरसी कार्य बंद होने का सीधा असर आम लोगों और वाहन कारोबार दोनों पर पड़ रहा है। पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त लगभग रुक गई है और कई ऑनलाइन आवेदन समय सीमा पर होने से अटक गए हैं। पुलिस चेकिंग के दौरान वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर वाहन मालिकों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी हरप्रीत सिंह, रमनजोत सिंह और संदीप बताते हैं कि सरकार फेस लेस सुविधा की बात करती है, लेकिन कई दिनों से आरसी का एक भी काम नहीं हुआ, जिससे लोग फेसलेस नहीं बल्कि हेल्पलेस महसूस कर रहे हैं। वहीं, वाहन डीलरों का कहना है कि नई गाड़ियों की डिलीवरी में देरी हो रही है, पुरानी गाड़ियों की बिक्री ठप है और आवेदन लंबित रहने से कारोबार पर सीधा असर पड़ा है।


आधिकारिक कोट
एनआईसी के साथ समस्या के समाधान पर काम चल रहा है। हमने एक आरसी ट्रायल के रूप में डाली है ताकि पता चल सके कि सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं। जैसे ही ट्रायल क्लियर होता है, आरसी से जुड़ी सभी सेवाएं तुरंत शुरू कर दी जाएंगी। -राजपाल सिंह शेखों, आरटीओ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed