{"_id":"643d11a502b05380ac0049f4","slug":"munshi-posted-at-lakhewali-police-station-in-muktsar-died-of-bullet-while-cleaning-his-rifle-2023-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muktsar: थाना लक्खेवाली में तैनात मुंशी की गोली लगने से मौत, राइफल साफ करते अचानक चली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muktsar: थाना लक्खेवाली में तैनात मुंशी की गोली लगने से मौत, राइफल साफ करते अचानक चली
संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 17 Apr 2023 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
तीर्थ सिंह मुक्तसर के अबोहर रोड स्थित एकम नगर के रहने वाले थे और कुछ समय पहले तक मुक्तसर बस स्टैंड चौकी में सेवाएं दे चुके थे। इन दिनों वे लक्खेवाली में मुंशी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। जबकि वे मूल रुप से पाकां (फाजिल्का) के रहने वाले थे।

गोली लगने से मुंशी की मौत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विस्तार
मुक्तसर के थाना लक्खेवाली में तैनात मुंशी की सोमवार को राइफल साफ करते चली गोली से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: Bathinda Firing: निजी रंजिश में जवान ने ही की थी चार साथियों की हत्या, आर्मी का बयान-कोई आतंकी एंगल नहीं
जानकारी के अनुसार थाना लक्खेवाली में तैनात मुंशी तीर्थ सिंह पुत्र गुरदीप सिंह सुबह करीब पौने नौ बजे अपनी असाल्ट राइफल साफ कर रहा था। अचानक गोली चल गई। बताते हैं गोली मुंह से होकर सीधे सिर के ऊपरी हिस्से से बाहर निकल गई जिससे तीर्थ सिंह की मौके पर मौत हो गई। मुंशी की मौत की सूचना पाकर परिजन भी थाना लक्खेवाली पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Amritsar: स्वर्ण मंदिर में चेहरे पर तिरंगा लगाकर पहुंची लड़की को सेवादार ने रोका, वायरल वीडियो पर SGPC की सफाई
डीएसपी मलोट बलकार सिंह ने बताया कि मुंशी तीर्थ सिंह के परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। तीर्थ सिंह मुक्तसर के अबोहर रोड स्थित एकम नगर के रहने वाले थे और कुछ समय पहले तक मुक्तसर बस स्टैंड चौकी में सेवाएं दे चुके थे। इन दिनों वे लक्खेवाली में मुंशी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। जबकि वे मूल रुप से पाकां (फाजिल्का) के रहने वाले थे।
विज्ञापन

Trending Videos
यह भी पढ़ें: Bathinda Firing: निजी रंजिश में जवान ने ही की थी चार साथियों की हत्या, आर्मी का बयान-कोई आतंकी एंगल नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार थाना लक्खेवाली में तैनात मुंशी तीर्थ सिंह पुत्र गुरदीप सिंह सुबह करीब पौने नौ बजे अपनी असाल्ट राइफल साफ कर रहा था। अचानक गोली चल गई। बताते हैं गोली मुंह से होकर सीधे सिर के ऊपरी हिस्से से बाहर निकल गई जिससे तीर्थ सिंह की मौके पर मौत हो गई। मुंशी की मौत की सूचना पाकर परिजन भी थाना लक्खेवाली पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Amritsar: स्वर्ण मंदिर में चेहरे पर तिरंगा लगाकर पहुंची लड़की को सेवादार ने रोका, वायरल वीडियो पर SGPC की सफाई
डीएसपी मलोट बलकार सिंह ने बताया कि मुंशी तीर्थ सिंह के परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। तीर्थ सिंह मुक्तसर के अबोहर रोड स्थित एकम नगर के रहने वाले थे और कुछ समय पहले तक मुक्तसर बस स्टैंड चौकी में सेवाएं दे चुके थे। इन दिनों वे लक्खेवाली में मुंशी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। जबकि वे मूल रुप से पाकां (फाजिल्का) के रहने वाले थे।