{"_id":"68484c8fb7bf0901be0994ff","slug":"murder-of-a-woman-in-patiala-2025-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"पटियाला में महिला की हत्या: तेजधार हथियार से शरीर पर किए इतने वार, सन्न रह गई पुलिस; घर में मिली लाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पटियाला में महिला की हत्या: तेजधार हथियार से शरीर पर किए इतने वार, सन्न रह गई पुलिस; घर में मिली लाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 10 Jun 2025 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार
कत्ल की गई महिला सन्नौर की रहने वाली थी। वह आरोपी कुलबीर सिंह घुम्मन के घर घरेलू कामकाज करने के लिए आती थी। पुलिस के अनुसार रजनी की लाश में आई अकड़न से लग रहा है कि हत्या की वारदात को सोमवार रात अंजाम दिया गया है।

मृतका
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पटियाला के थाना पसियाना के अधीन गुरमत एनक्लेव में एक महिला का बेरहमी से कत्ल करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से में तेजधार हथियार से 10 से ज्यादा वार किए गए हैं। जिसकी वजह से महिला की मौके पर मौत हो गई।
मृतक महिला की पहचान 35 साल की रजनी निवासी सन्नौर जिला पटियाला के तौर पर हुई है। थाना पसियाना के इंचार्ज अजय परोचा ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलबीर सिंह घुम्मन के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लव मैरिज का ट्रैजिक एंड: हाथ पैर बांध पति ने दबाया गला, चार दिन पहले रहने आए थे; कमरा बंद कर आरोपी भागा
पुलिस के मुताबिक उनको सूचना मिली थी कि गुरमत एनक्लेव के एक घर की ऊपरी मंजिल से महिला की लाश मिली है। सूचना के आधार पर पसियाना थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया है। महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से पर तेजधार हथियार के 10 से ज्यादा वार किए गए थे।
डीएसपी समाना फतेह सिंह बराड़ के मुताबिक कत्ल की गई महिला सन्नौर की रहने वाली थी। वह आरोपी कुलबीर सिंह घुम्मन के घर घरेलू कामकाज करने के लिए आती थी। पुलिस के अनुसार रजनी की लाश में आई अकड़न से लग रहा है कि हत्या की वारदात को सोमवार रात अंजाम दिया गया है। मौके का मुआयना करने से लग रहा है कि सोमवार रात दोनों में किसी बात को लेकर झड़प हुई। जिसके बाद हत्या की गई। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

Trending Videos
मृतक महिला की पहचान 35 साल की रजनी निवासी सन्नौर जिला पटियाला के तौर पर हुई है। थाना पसियाना के इंचार्ज अजय परोचा ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलबीर सिंह घुम्मन के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: लव मैरिज का ट्रैजिक एंड: हाथ पैर बांध पति ने दबाया गला, चार दिन पहले रहने आए थे; कमरा बंद कर आरोपी भागा
पुलिस के मुताबिक उनको सूचना मिली थी कि गुरमत एनक्लेव के एक घर की ऊपरी मंजिल से महिला की लाश मिली है। सूचना के आधार पर पसियाना थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया है। महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से पर तेजधार हथियार के 10 से ज्यादा वार किए गए थे।
डीएसपी समाना फतेह सिंह बराड़ के मुताबिक कत्ल की गई महिला सन्नौर की रहने वाली थी। वह आरोपी कुलबीर सिंह घुम्मन के घर घरेलू कामकाज करने के लिए आती थी। पुलिस के अनुसार रजनी की लाश में आई अकड़न से लग रहा है कि हत्या की वारदात को सोमवार रात अंजाम दिया गया है। मौके का मुआयना करने से लग रहा है कि सोमवार रात दोनों में किसी बात को लेकर झड़प हुई। जिसके बाद हत्या की गई। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।