{"_id":"69718da67ff68642da0895a4","slug":"rain-alert-in-punjab-today-mausam-update-news-in-hindi-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में बदलेगा मौसम का मिजाज: आज ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी, दो दिन का ऑरेंज अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में बदलेगा मौसम का मिजाज: आज ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी, दो दिन का ऑरेंज अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 08:09 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शनिवार तक बना रहेगा। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। 25 जनवरी को मौसम एक दिन के लिए शुष्क रहने का अनुमान है लेकिन 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते दोबारा बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
पंजाब में बरसात का अलर्ट
- फोटो : अमर उजाला/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में आज एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे माैसम के तेवर बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने राज्य के लिए दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शनिवार तक बना रहेगा। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। 25 जनवरी को मौसम एक दिन के लिए शुष्क रहने का अनुमान है लेकिन 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते दोबारा बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। खासतौर पर 27 जनवरी को मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है। उस दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। लगातार हो रही मौसमी गतिविधियों के कारण आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शनिवार तक बना रहेगा। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। 25 जनवरी को मौसम एक दिन के लिए शुष्क रहने का अनुमान है लेकिन 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते दोबारा बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। खासतौर पर 27 जनवरी को मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है। उस दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। लगातार हो रही मौसमी गतिविधियों के कारण आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन