{"_id":"693d7d89a554c9f9ed0d62e1","slug":"the-construction-dispute-near-maharaja-ranjit-singhs-summer-palace-has-escalated-and-preparations-are-being-made-to-file-a-police-complaint-patiala-news-c-59-1-asr1001-115666-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: महाराजा रणजीत सिंह के समर पैलेस के पास निर्माण का विवाद बढ़ा, पुलिस में शिकायत की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: महाराजा रणजीत सिंह के समर पैलेस के पास निर्माण का विवाद बढ़ा, पुलिस में शिकायत की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
-आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने नगर निगम के खिलाफ उठाया कदम
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। महाराजा रणजीत सिंह का समर पैलेस स्थित कंपनी बाग में महाराजा के बुत के पास चल रहे निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के बीच विवाद बढ़ गया है। एएसआई ने अपने दिल्ली और चंडीगढ़ मुख्यालय को स्थिति से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखा है। सीनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट श्रीओम ने पत्र में बताया कि कंपनी बाग संरक्षित राष्ट्रीय धरोहर है और इसमें बिना विभाग की अनुमति कोई भी निर्माण या बदलाव नियमों के खिलाफ है। बावजूद इसके बुत के पास खुदाई कर आरसीसी रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है। एएसआई ने नगर निगम के खिलाफ काम रुकवाने और केस दर्ज करने की मांग की है।
नगर निगम का कहना है कि बुत के आसपास बेस में दरार आने के चलते सुरक्षा उपाय के तहत कार्य शुरू किया गया था। निगम ने एएसआई को इसकी जानकारी नहीं दी, जिसके बाद एएसआई ने बाग के द्वार-2 के बाहर टीम भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। नगर निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने पुष्टि की कि काम बंद कर दिया गया है। इस मामले की आगे की कार्रवाई एस्टेट अफसर धरमिंदर सिंह देख रहे हैं, जिन्होंने कहा कि स्थिति और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है।
कंपनी बाग राष्ट्रीय संरक्षित धरोहर
कंपनी बाग राष्ट्रीय संरक्षित धरोहर है। एएसआई ने नियमों के उल्लंघन पर नगर निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की। निर्माण कार्य में बुत के पास आरसीसी रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही थी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। महाराजा रणजीत सिंह का समर पैलेस स्थित कंपनी बाग में महाराजा के बुत के पास चल रहे निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के बीच विवाद बढ़ गया है। एएसआई ने अपने दिल्ली और चंडीगढ़ मुख्यालय को स्थिति से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखा है। सीनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट श्रीओम ने पत्र में बताया कि कंपनी बाग संरक्षित राष्ट्रीय धरोहर है और इसमें बिना विभाग की अनुमति कोई भी निर्माण या बदलाव नियमों के खिलाफ है। बावजूद इसके बुत के पास खुदाई कर आरसीसी रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है। एएसआई ने नगर निगम के खिलाफ काम रुकवाने और केस दर्ज करने की मांग की है।
नगर निगम का कहना है कि बुत के आसपास बेस में दरार आने के चलते सुरक्षा उपाय के तहत कार्य शुरू किया गया था। निगम ने एएसआई को इसकी जानकारी नहीं दी, जिसके बाद एएसआई ने बाग के द्वार-2 के बाहर टीम भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। नगर निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने पुष्टि की कि काम बंद कर दिया गया है। इस मामले की आगे की कार्रवाई एस्टेट अफसर धरमिंदर सिंह देख रहे हैं, जिन्होंने कहा कि स्थिति और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी बाग राष्ट्रीय संरक्षित धरोहर
कंपनी बाग राष्ट्रीय संरक्षित धरोहर है। एएसआई ने नियमों के उल्लंघन पर नगर निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की। निर्माण कार्य में बुत के पास आरसीसी रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही थी।