{"_id":"6940c57192cdba815407c754","slug":"dense-fog-in-punjab-visibility-reduced-to-10-meters-fog-alert-issued-for-18-districts-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में कोहरे की मार: 10 मीटर तक घटी दृश्यता, गिरेगा रात का पारा; आज 18 जिलों के लिए धुंध का अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में कोहरे की मार: 10 मीटर तक घटी दृश्यता, गिरेगा रात का पारा; आज 18 जिलों के लिए धुंध का अलर्ट जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 16 Dec 2025 08:06 AM IST
सार
कोहरे के कारण सूबे के न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पंजाब में 4.8 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा। वहीं लुधियाना व बठिंडा का पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया।
विज्ञापन
मोगा में छाई घनी धुंध
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब घने कोहरे की चपेट में है। सोमवार को सीजन की सबसे घनी धुंध पड़ी। वहीं मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। फरीदकोट और मोगा में सुबह घना कोहरा रहा।
बठिंडा में सुबह के समय दृश्यता मात्र 10 मीटर और अमृतसर में 50 मीटर रही। सोमवार को मुक्तसर जिले में घने कोहरे की वजह से हुए विभिन्न हादसों में एक कंप्यूटर शिक्षक की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया है।
Trending Videos
बठिंडा में सुबह के समय दृश्यता मात्र 10 मीटर और अमृतसर में 50 मीटर रही। सोमवार को मुक्तसर जिले में घने कोहरे की वजह से हुए विभिन्न हादसों में एक कंप्यूटर शिक्षक की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन