सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   chemical thrown on woman in amritsar

Amritsar: कपड़े धो रही महिला पर भतीजी ने फेंका कैमिकल, चेहरा झुलसा; आंख की रोशनी जाने का भी खतरा

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 17 Dec 2025 09:35 AM IST
सार

पीड़ित महिला संतोष कुमारी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर कपड़े धो रही थी, तभी अचानक एक महिला वहां पहुंची और उस पर कोई केमिकल फेंक कर मौके से फरार हो गई। हमले के तुरंत बाद उसकी आंखों में तेज जलन होने लगी और अब उसे ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है।

विज्ञापन
chemical thrown on woman in amritsar
अमृतसर में महिला पर फेंका केमिकल - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमृतसर में थाना सदर के अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला पर तेजाब जैसे कैमिकल से हमला किया गया। इस हमले में पीड़ित महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है और उसकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा बना हुआ है।
Trending Videos




पीड़ित महिला संतोष कुमारी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर कपड़े धो रही थी, तभी अचानक एक महिला वहां पहुंची और उस पर कोई केमिकल फेंक कर मौके से फरार हो गई। हमले के तुरंत बाद उसकी आंखों में तेज जलन होने लगी और अब उसे ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है। संतोष कुमारी का कहना है कि किसी के साथ उसकी कोई बड़ी दुश्मनी नहीं थी, केवल पारिवारिक स्तर पर मामूली विवाद हुआ था, लेकिन इस तरह के हमले की उसने कभी कल्पना नहीं की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना के समय घर में उसकी मां और भाई भी मौजूद थे। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी भी पीड़िता ने दी है। पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की पहचान संतोष कुमारी के रूप में हुई है, जबकि हमला करने वाली उसकी भतीजी चांदनी उर्फ रीचा बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद इस्तेमाल किए गए केमिकल की पुष्टि की जाएगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed