मंदसौर में दिनदहाड़े एक बच्चे का अपहरण हो गया था। बच्चे को राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर से सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शहर कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे जीवागंज क्षेत्र मंदसौर से एक वर्षीय बालक का अपहरण किया गया था। बालक की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 688/2025 धारा 137 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
ये भी पढ़े:रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, पांच घंटे बाद ट्रैंक्यूलाइज कर पाया काबू
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी पूर्व से परिचित थे और जीवागंज स्थित किराये के मकान पर आए थे। उन्होंने बालक को खिलाने के बहाने अपने पास लिया और पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन का कहकर फरियादी को साथ चलने को कहा। रास्ते में आरोपियों ने वाहन को सीतामऊ रोड की ओर मोड़ दिया। विरोध करने पर फरियादी और उसकी पुत्री को वाहन से उतारकर आरोपी बालक को अपने साथ लेकर फरार हो गए। बाद में आरोपियों ने शामगढ़ आकर बालक को लेने की सूचना दी, लेकिन वहां भी वे नहीं मिले और उनके मोबाइल फोन बंद हो गए।
पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम राजस्थान रवाना की । स्थानीय पुलिस के सहयोग से मेड़ता शहर में दबिश देकर बालक को आरोपियों के कब्जे से सुरक्षित छुड़ाया। तीनों आरोपियो रवि, ईश्वर और पायल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो बालक के साथ अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।