{"_id":"694292c04218aee1ae0d4ef6","slug":"after-taking-cement-worth-211-lakh-from-the-businessman-payment-was-not-made-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-142282-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: कारोबारी से 2.11 लाख का सीमेंट लेने के बाद नहीं किया भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: कारोबारी से 2.11 लाख का सीमेंट लेने के बाद नहीं किया भुगतान
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से सीमेंट लेने के बाद 2.11 लाख का भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है। रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फैक्टरी मालिक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर निवासी राकेश कुमार पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीमेंट की सप्लाई का काम करते हैं। वर्ष 2021 से पहचान पवन कुमार, संजीव कुमार और विशाल मित्तल से थी। इन्होंने अपनी फैक्टरी के मालिक दिनेश मित्तल से मिलवाया और वहां के लिए सीमेंट सप्लाई करने को कहा। मार्च 2022 में 18 से 29 मार्च के बीच उसने अलग-अलग दिन में 520 बैग सीमेंट सप्लाई किया। इसमें 345 बैग सीमेंट की कीमत 1.38 लाख रुपये और 175 बैग की कीमत 73,500 रुपये थी।
आरोप है कि कुल 2.11 लाख 500 रुपये का भुगतान आज तक नहीं किया गया। कई बार भुगतान मांगने पर टाल दिया। 16 दिसंबर को वह सिडकुल स्थित फैक्टरी पहुंचे और पैसे मांगे। आरोप है कि संजीव कुमार, पवन कुमार और विशाल मित्तल ने मारपीट कर दी। गाली-गलौज कर दोबारा फैक्टरी आने पर जान से मारने की धमकी दी।
फैक्टरी मालिक दिनेश मित्तल से कई बार फोन पर संपर्क किया, लेकिन हर बार उसे टाल दिया। फोन पर ही उसने गालियां और हत्या की धमकी दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर निवासी राकेश कुमार पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीमेंट की सप्लाई का काम करते हैं। वर्ष 2021 से पहचान पवन कुमार, संजीव कुमार और विशाल मित्तल से थी। इन्होंने अपनी फैक्टरी के मालिक दिनेश मित्तल से मिलवाया और वहां के लिए सीमेंट सप्लाई करने को कहा। मार्च 2022 में 18 से 29 मार्च के बीच उसने अलग-अलग दिन में 520 बैग सीमेंट सप्लाई किया। इसमें 345 बैग सीमेंट की कीमत 1.38 लाख रुपये और 175 बैग की कीमत 73,500 रुपये थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कुल 2.11 लाख 500 रुपये का भुगतान आज तक नहीं किया गया। कई बार भुगतान मांगने पर टाल दिया। 16 दिसंबर को वह सिडकुल स्थित फैक्टरी पहुंचे और पैसे मांगे। आरोप है कि संजीव कुमार, पवन कुमार और विशाल मित्तल ने मारपीट कर दी। गाली-गलौज कर दोबारा फैक्टरी आने पर जान से मारने की धमकी दी।
फैक्टरी मालिक दिनेश मित्तल से कई बार फोन पर संपर्क किया, लेकिन हर बार उसे टाल दिया। फोन पर ही उसने गालियां और हत्या की धमकी दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X