{"_id":"69418f372dfa083b650ed5f2","slug":"jewellery-shop-owner-father-son-duo-attacked-and-robbed-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3742864-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: ज्वेलरी शॉप संचालक पर हमला, सोने-चांदी के जेवरात ले गये नकाबपोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: ज्वेलरी शॉप संचालक पर हमला, सोने-चांदी के जेवरात ले गये नकाबपोश
न्यूज डेस्क,अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:42 PM IST
सार
जबलपुर के पनागर इलाके में बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकान पर धावा बोल दिया। दुकान के मालिक को डरा धमाकर सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। एक नकाबपोश ने कट्टे से गोली मार दी।
विज्ञापन
ज्वेलरी शॉप संचालक पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जबलपुर के पनागर थानान्तर्गत दो नकाबपोश युवकों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया। नकाबपोशों ने संचालक पिता को गोली मारी। इसके अलावा बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। नकाबपोश जेवरात से भरे तीन बैग लूटकर फरार हो गये। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: वृद्ध के साथ 76 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी लखनऊ से धराए, तीन दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट
पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में स्थित भूरा ज्वेलर्स के संचालक पिता सुनील सोनी तथा पुत्र संभव सोनी तीन बैग में जेवरात लेकर रात आठ बजे घर जाने के लिए दुकान से बाहर निकल रहे थे। दुकान के बाहर आते ही दो नकाबपोश व्यक्ति आये और बेटे से कट्टे की नोंक पर बैग लूटने का प्रयास किया। पिता ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने उन्हें कट्टे से गोली मार दी। कमर में गोली लगने के कारण दुकान संचालक जमीन में गिर गए। बेटे ने विरोध किया तो दूसरे नकाबपोश व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे बेटा भी घायल हो गया।
इसके बाद दोनों नकाबपोश व्यक्ति जेवरात से भरे तीन बैग लूटकर फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में जांच प्रारंभ कर दी है। क्षेत्र की पूरी तरफ नाकाबंदी की गयी है। मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: वृद्ध के साथ 76 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी लखनऊ से धराए, तीन दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में स्थित भूरा ज्वेलर्स के संचालक पिता सुनील सोनी तथा पुत्र संभव सोनी तीन बैग में जेवरात लेकर रात आठ बजे घर जाने के लिए दुकान से बाहर निकल रहे थे। दुकान के बाहर आते ही दो नकाबपोश व्यक्ति आये और बेटे से कट्टे की नोंक पर बैग लूटने का प्रयास किया। पिता ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने उन्हें कट्टे से गोली मार दी। कमर में गोली लगने के कारण दुकान संचालक जमीन में गिर गए। बेटे ने विरोध किया तो दूसरे नकाबपोश व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे बेटा भी घायल हो गया।
इसके बाद दोनों नकाबपोश व्यक्ति जेवरात से भरे तीन बैग लूटकर फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में जांच प्रारंभ कर दी है। क्षेत्र की पूरी तरफ नाकाबंदी की गयी है। मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X