सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Criminal snatches police officer gun and escapes injured in police encounter in Amritsar

अमृतसर में मुठभेड़: पुलिस की बंदूक छीनकर भागा बदमाश, चलाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में घायल, फिरौती का मामला

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 17 Dec 2025 04:53 PM IST
सार

पंजाब के अमृतसर में बदमाश ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए मुलाजिम की बंदूक छीन ली और पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।  

विज्ञापन
Criminal snatches police officer gun and escapes injured in police encounter in Amritsar
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित ग्रॉसरी स्टोर के मालिक से फिरौती मांगने और दुकान के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। इस मामले में गिरफ्तार तीन बदमाशों के साथ बुधवार को पुलिस मुठभेड़ हो गई। पुलिस इन आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई थी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी निर्मलजोत सिंह जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Trending Videos


पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मामले में पहले ही निर्मलजोत सिंह, करणदीप सिंह और मनप्रीत सिंह निवासी गांव मुरादपुरा को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि ग्रॉसरी स्टोर के बाहर फायरिंग की वारदात को इन्हीं तीनों ने मिलकर अंजाम दिया था। यह पूरी साजिश मुख्य आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ दोधी के कहने पर रची गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस के मुताबिक हरविंदर सिंह उर्फ दोधी ने अपने गांव के रहने वाले निर्मलजोत सिंह को पैसों का लालच देकर इस वारदात के लिए तैयार किया था। दोधी ने ही निर्मलजोत को हथियार मुहैया करवाए, जिसके बाद उसने अपने साथी करणदीप और मनप्रीत के साथ मिलकर ग्रॉसरी स्टोर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।

इससे पहले ग्रॉसरी स्टोर के मालिक को लगातार फोन कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए फिरौती की धमकियां दी जा रही थीं। जब पीड़ित ने फोन उठाना बंद कर दिया और कोई जवाब नहीं दिया, तो आरोपियों ने फायरिंग कर दबाव बनाने का प्रयास किया। हालांकि किसी कारणवश पीड़ित शुरुआत में खुलकर पुलिस को शिकायत नहीं दे पाया।

मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही विशेष टीम बनाकर ट्रैप लगाया गया। इसी दौरान तीनों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी निर्मलजोत सिंह से हथियार रिकवरी के लिए वेरका इलाके में ले जाया गया। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस की राइफल छीनकर गोली चलाने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। जिसमें निर्मलजोत सिंह जख्मी हो गया। पुलिस पूरे नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की गहन जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed