सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Encounter of shooter involved in murder of kabaddi promoter Rana Balachauria two police man injured

मोहाली में एनकाउंटर: कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्या में शामिल शूटर ढेर, दो पुलिस जवानों को भी लगी गोली

संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 17 Dec 2025 03:52 PM IST
सार

कबड्डी प्रमोटर एवं खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का मंगलवार को सिविल अस्पताल फेज-6 में डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राणा की मौत 30 बोर पिस्टल से सिर के पीछे मारी गई एक गोली से हुई। 

विज्ञापन
Encounter of shooter involved in murder of kabaddi promoter Rana Balachauria two police man injured
मौके पर मौजूद पुलिस टीम। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मोहाली के लालड़ू में लहली के पास पुलिस एनकाउंटर हुआ है। दो दिन पहले मोहाली के सोहाना क्षेत्र के सेक्टर-82 स्थित मैदान में सोमवार शाम मशहूर कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इसी मामले में पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी थी। 

Trending Videos


बताया जा रहा है कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) मोहाली ने लालड़ू में लहली के पास एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश को ढेर कर दिया है। बदमाश राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल था। वहीं इस मुठभेड़ में दो पुलिस मुलाजिमों को भी गोली लगी है। घायल मुलाजिमों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। शूटर की पहचान हरपिंदर सिंह सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी हरपिंदर सिंह की राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में मुख्य भूमिका थी। इस संबंध में जल्द ही पुलिस अधिकारी पूरी जानकारी भी साझा करेंगे।   
विज्ञापन
विज्ञापन




बता दें कि सोहाना क्षेत्र के सेक्टर-82 स्थित मैदान में सोमवार शाम मशहूर कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राणा बलाचौरिया की हत्या गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी होने के चलते की गई। पुलिस के अनुसार राणा और जग्गू भगवानपुरिया के बीच कबड्डी टूर्नामेंटों को लेकर टाईअप था, इसे लेकर विरोधी गैंगों से रंजिश चल रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि राणा बलाचौरिया की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। बाइक पर सवार होकर आए दो शूटरों ने सेल्फी लेने के बहाने राणा के पास पहुंचकर 30 बोर पिस्टल से उनके सिर में गोली मारी। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए। 

अमृतसर में एनकाउंटर, राणा की हत्या मामले में शामिल आरोपी गिरफ्तार
वहीं, राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में अमृतसर पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्या मामले में शामिल आरोपी करण को गिरफ्तार किया है। इसके आलवा पुलिस ने निर्मलजीत और मंदीप को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को पुलिस की गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed