Punjab: श्री दमदमा साहिब में सेवा करने पहुंचे सुखबीर बादल, हमले की जांच IPS प्रबोध कुमार को सौंपने की मांग
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को सरकार बचा रही है, जिसके लिए पुलिस की तरफ से उनको पूरी प्रोटक्शन दी जा रही है।
विस्तार
#WATCH | Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal at Sri Damdama Sahib, in Bathinda
The SAD chief is performing seva at the temple following religious punishment pronounced by Sri Akal Takht Sahib. pic.twitter.com/tGyBuwntRSविज्ञापन— ANI (@ANI) December 10, 2024विज्ञापन
हमले की जांच आईपीएस प्रबोध कुमार को सौंपने की मांग
शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध किया कि स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हुए कातिलाना हमले की जांच जिला स्तर के अधिकारियों से वापिस लें। मजीठिया ने कहा कि डीजीपी स्वयं या फिर स्पेशल डीजीपी प्रबोध कुमार को यह जांच सौंपे।मजीठिया ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि लाॅरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में आईपीएस प्रबोध कुमार ने जिस तरह से निष्पक्ष रिपोर्ट सबमिट की है, उसे ध्यान में रखते हुए यह जांच भी उनसे कराई जानी चाहिए।
मजीठिया ने पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की। आरोप लगाया कि मामले में उनकी भूमिका और लापरवाही की जांच की जानी चाहिए। मजीठिया ने आरोप लगाया कि अमृतसर के पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मौजूदा सरकार को खुश करने में लगे हैं। मजीठिया ने कहा कि यह भी जानकारी मिली है कि एक और हमलावर धर्म सिंह उर्फ बाबा धर्मा की भी सीसीटीवी फुटेज में पहचान हो गई है, जो खालिस्तान कमांडों फोर्स (केसीएफ) के सक्रिय सदस्य है। इसकी भी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।