सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal sewa t Sri Damdama Sahib in Bathinda

Punjab: श्री दमदमा साहिब में सेवा करने पहुंचे सुखबीर बादल, हमले की जांच IPS प्रबोध कुमार को सौंपने की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 10 Dec 2024 10:10 AM IST
सार

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को सरकार बचा रही है, जिसके लिए पुलिस की तरफ से उनको पूरी प्रोटक्शन दी जा रही है।

विज्ञापन
Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal sewa t Sri Damdama Sahib in Bathinda
तख्त दमदमा साहिब में सेवा करने पहुंचे सुखबीर बादल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल बठिंडा के श्री दमदमा साहिब में सेवा करने पहुंचे।  
Trending Videos

 

हमले की जांच आईपीएस प्रबोध कुमार को सौंपने की मांग 

शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध किया कि स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हुए कातिलाना हमले की जांच जिला स्तर के अधिकारियों से वापिस लें। मजीठिया ने कहा कि डीजीपी स्वयं या फिर स्पेशल डीजीपी प्रबोध कुमार को यह जांच सौंपे।

मजीठिया ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि लाॅरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में आईपीएस प्रबोध कुमार ने जिस तरह से निष्पक्ष रिपोर्ट सबमिट की है, उसे ध्यान में रखते हुए यह जांच भी उनसे कराई जानी चाहिए।

मजीठिया ने पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की। आरोप लगाया कि मामले में उनकी भूमिका और लापरवाही की जांच की जानी चाहिए। मजीठिया ने आरोप लगाया कि अमृतसर के पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मौजूदा सरकार को खुश करने में लगे हैं। मजीठिया ने कहा कि यह भी जानकारी मिली है कि एक और हमलावर धर्म सिंह उर्फ बाबा धर्मा की भी सीसीटीवी फुटेज में पहचान हो गई है, जो खालिस्तान कमांडों फोर्स (केसीएफ) के सक्रिय सदस्य है। इसकी भी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।

चौड़ा को बचा रही सरकार व पुलिस दे रही प्रोटेक्शन : चीमा

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को सरकार बचा रही है, जिसके लिए पुलिस की तरफ से उनको पूरी प्रोटक्शन दी जा रही है। मामले में दर्ज एफआईआर से यह साफ हो जाता है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि संगत में से आकर किसी ने हमला किया और आरोपी के साथ धक्का-मुक्की में गोली चल गई। जबकि वीडियो में साफ है कि आरोपी ने सरेआम कातिलाना हमला किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed