Punjab: दो दिन पहले इटली से लौटा युवक, रातभर घरवाले ढूंढते रहे.. अगले दिन मिली लाश, पुलिस पर उठ रहे सवाल
एक एएसआई ने अपने ही महकमे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा मैंने स्थानीय पुलिस को कई बार नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे शक है मेरे बेटे की मौत ड्रग ओवरडोज से हुई है।

विस्तार
दो दिन पहले इटली से लौटे एक युवक का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में गांव मुश्कवेद से डैणविंड जाने वाले रास्ते पर मिला है। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह, निवासी डैणविंड, के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि मुश्कवेद-डैणविंड मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। प्रारंभिक जांच में कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
नशे की ओवरडोज का शक
मृतक के पिता, एएसआई नरिंदर सिंह बैंस, ने अपने बेटे अमनदीप सिंह की पहचान की। उन्होंने बताया कि अमनदीप बीती रात घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश की। नरिंदर सिंह ने आशंका जताई कि उनके बेटे की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हो सकती है। मृतक की मां, सरबजीत कौर, डैणविंड गांव की वर्तमान सरपंच हैं।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
नरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस को गांव में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने समय पर कदम उठाया होता, तो शायद यह मौत टाली जा सकता थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही, नशे की बिक्री के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Punjab: जग्गू भगवानपुरिया की मां के बाद दोस्त की हत्या, बंबीहा गैंग की पोस्ट... अंजाम के लिए तैयार रहें