{"_id":"5e22ac568ebc3e4b2427b4a1","slug":"97-year-old-vidya-devi-become-sarpanch-of-puranawas-gram-panchayat-in-sikar-pak-born-woman-also-won","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान: 97 साल की विद्या देवी बनी सीकर के पुराणावास की सरपंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थान: 97 साल की विद्या देवी बनी सीकर के पुराणावास की सरपंच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: Sneha Baluni
Updated Sat, 18 Jan 2020 12:27 PM IST
विज्ञापन
97 साल की विद्या देवी बनीं सरपंच
- फोटो : ANI
विज्ञापन
राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के गांव पुराणावास ग्राम पंचायत के चुनाव मे 97 साल की विद्या देवी को जीत हासिल हुई है। इसके नतीजे दिनभर हुए मतदान के बाद घोषित किए गए। नीमकाथाना के उपखंड अधिकारी साधूराम जाट ने बताया कि पंचायत चुनाव में पुराणावास ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर जीत दर्ज करने वालीं विद्या देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 207 वोटों के अंतर से हराया।
Trending Videos
जाट ने कहा, 'देवी के पति शिवराम सिंह सेना में मेजर थे। वह 1990 से पहले 25 साल तक गांव के सरपंच थे। देवी को 843 वोट मिले जबकि मीणा को 636 वोट मिले। देवी की पंजीकृत जन्मतिथि एक जनवरी, 1923 है।' अन्य दूसरे विजयी सरपंचों में पाकिस्तान में जन्मीं नीता कंवर शामिल है। उन्होंने सितंबर 2019 में भारतीय नागरिकता मिलने के बाद इस साल चुनाव लड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sikar: 97 year old Vidya Devi won panchayat polls, elected Sarpanch of Puranabas village in Neem Ka Thana sub division, yesterday #Rajasthan pic.twitter.com/C6iEGY27yB
— ANI (@ANI) January 18, 2020
जिला कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा ने कहा कि टोंक जिले की नतवारा ग्राम पंचायत में कंवर ने सरपंच चुनाव जीता है। राजस्थान पंचायत चुनाव के पहले चरण में 87 पंचायत समितियों के तहत 2,726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्डों में मतदान हुआ। जिसमें 17,242 उम्मीदवारों ने सरपंच के लिए और 42,704 ने पंच पद के लिए चुनाव लड़ा।
राजस्थान राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा के अनुसार चुनाव में 11,000 से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा की भीलवाड़ा जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षक की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बयान के अनुसार रतन लाल बुनकर भिलवाड़ा के बिजोला में सहायक मतदान अधिकारी के तौर पर तैनात थे उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।