{"_id":"5ff490af8ebc3e2e3f1ccbd5","slug":"a-mig21-fighter-jet-of-the-indian-air-force-crashed-near-suratgarh-rajasthan-on-tuesday","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थानः सूरतगढ़ में भारतीय वायु सेना का मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थानः सूरतगढ़ में भारतीय वायु सेना का मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सूरतगढ़
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 05 Jan 2021 09:45 PM IST
विज्ञापन
मिग 21(फाइल फोटो)
- फोटो : IAF
विज्ञापन
राजस्थान के सूरतगढ़ में मंगलवार देर शाम मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे से पहले पायलट खुद को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा। दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, राजस्थान में सूरतगढ़ के निकट मंगलवार रात लगभग आठ बजकर 15 मिनट पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आईएएफ ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएएफ ने एक ट्वीट में लिखा कि पश्चिमी क्षेत्र में प्रशिक्षण के दौरान, एक मिग -21 बाइसन विमान में मंगलवार शाम एक बड़ी तकनीकी खराबी आ गई। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया। कोई जनहानि नहीं हुई है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है।
A MiG-21 fighter jet of the Indian Air Force crashed near Suratgarh, Rajasthan today evening due to technical malfunction. The pilot managed to eject safely. A Court of Inquiry has been ordered to probe the accident.
— ANI (@ANI) January 5, 2021