{"_id":"666fdb423684b6829a0bff93","slug":"abu-road-one-arrested-for-assault-and-murder-of-a-gujarati-tourist-there-was-a-dispute-over-minor-collision-2024-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abu Road : गुजराती पर्यटक के साथ मारपीट और हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार, मामूली टक्कर को लेकर हुआ था विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Abu Road : गुजराती पर्यटक के साथ मारपीट और हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार, मामूली टक्कर को लेकर हुआ था विवाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आबू रोड
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 17 Jun 2024 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार देर शाम आबूरोड में गुजराती पर्यटक के साथ मारपीट के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और उसके दोस्त गुजरात के वडनगर से माउंट आबू घूमने के लिए आए थे लेकिन यहां एक पिकअप चालक से विवाद के बाद लाठी के वार से उसकी मौत हो गई।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आबूरोड शहर पुलिस ने शनिवार देर शाम गुजरात से आए पर्यटक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या के मामले में वांछित पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना के समय आरोपी अज्ञात था लेकिन बाद में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को नामजद कर यह कार्रवाई की गई।

Trending Videos
आबूरोड शहर थानाधिकारी बंशीलाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने विकम पुत्र कालूजी राजपूत को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस मामले में वडनगर, गुजरात निवासी जगन्नाथ ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया था कि 14 जून को वह और उसके दोस्त विपुल पुत्र विनुजी ठाकोर, पूनम तथा पिंटू माउंटआबू घूमने आए थे। 15 जून को शाम जब वे वापस वडनगर जा रहे थे तभी मानपुर तिराहा पर उनके आगे चल रही पिकअप के चालक के अचानक ब्रेक लगाने से उनकी कार पिकअप से जा टकराई। इसके बाद वे लोग उससे बात करना चाह रहे थे लेकिन वह पिकअप लेकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे लोग उसके पीछे-पीछे एचडीएफसी बैंक आबूरोड के सामने कॉलोनी में पहुंचे और पिकअप चालक से बात करनी चाही तो उसने उन्हें जान से मारने की नीयत से लाठी से उसके और विपुल के ऊपर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया और विपुल की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।