{"_id":"66b898620e1af584450a8e15","slug":"ajmer-18-thugs-running-fake-call-center-on-police-remand-big-revelations-may-be-made-during-interrogation-2024-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer : फर्जी कॉल सेंटर चला रहे 18 ठग दो दिन की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer : फर्जी कॉल सेंटर चला रहे 18 ठग दो दिन की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 11 Aug 2024 05:29 PM IST
सार
शहर की गंज थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिये विदेशियों से ठगी करने वाले 18 लोगों को पकड़कर अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया, पकड़े गए लोगों में चार युवतियां भी शामिल हैं। सभी आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशी लोगों से ठगी करने वाले 14 युवकों व 4 युवतियों को आज गंज थाना पुलिस ने अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया, जिन्हें 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान उनके मास्टरमाइंड सहित अन्य पूछताछ करेगी।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए गंज थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर ठगी करने वाले 18 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिन्हें 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान सभी आरोपियों से अन्य जानकारी को लेकर पूछताछ की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीआई महावीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिनों पहले ही अजमेर में काम की शुरुआत की थी। यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ठगी का काम चल रहा था। लोगों को झांसा देकर उनके पैसे अकाउंट में डलवाए जा रहे थे। इनका मास्टरमाइंड कौन है, इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फर्जी एप्लीकेशन के जरिए लोगों को फंसाने का काम किया जा रहा था, हालांकि इस पूरे मामले की जांच जारी है।
यह था मामला
शनिवार को अजमेर पुलिस ने एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। पुलिस टीम ने मित्तल हॉस्पिटल के पेट्रोल पंप के पास होटल डिलाइट में दबिश देकर 18 आरोपियों को पकड़ा था, जिसमें चार लड़कियां भी शामिल थीं। पुलिस सभी आरोपियों को फॉयसागर रोड स्थित समारोह स्थल पर लेकर पहुंची थी, जहां सभी आरोपियों द्वारा यह कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था।
रिमांड में होगा मामले का खुलासा
गंज थाना पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, रिमांड के दौरान पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस आरोपियों से जब्त लैपटॉप के डाटा और मोबाइल के नंबरों के आधार पर पता लगाएगी कि ये लोग कहां कॉल करते थे, कैसे बात करते थे और किस तरीके से लोगों से ठगी की रकम ऐंठते थे। इसके अलावा इन लोगों ने देश में भी किसी के साथ ठगी की वारदात की है या नहीं यह तमाम जानकारी पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से जुटाएगी।
सीआई महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 29 लैपटॉप, चार एंड्राइड मोबाइल, 17 हेडफोन, 28 माउस, 17 लैपटॉप चार्जर, 27 बोर्ड 4 राउटर सहित अन्य उपकरण बरामद करते हुए उप्र निवासी शिवम सुरमा, इरफान अली, जम्मू और कश्मीर निवासी अक्षित शर्मा, पंजाब निवासी गणेश उर्फ रोनित, हिमाचल प्रदेश निवासी गौरव, उप्र निवासी राहुल यादव, हरियाणा निवासी शुभम कौशल, झारखंड निवासी श्रवण, मणिपुर निवासी हेनरी, पंजाब निवासी पारस मल्होत्रा, शशांक, मणिपुर निवास थोउंगगुमंग ऐंठन, झारखंड निवासी गुरप्रीत, हरीशचंद्र, चंडीगढ़ निवासी नेहा, पंजाब निवासी सिमरनजीत, झारखंड निवासी अंजलि और झारखंड निवासी शिवानी को गिरफ्तार किया है।