{"_id":"6815e46bf0ea9a0ac306d761","slug":"ajmer-police-on-high-alert-after-pahalgam-attack-28-bangladeshis-detained-so-far-intensive-search-operation-continues-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2903731-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: पहलगाम हमले के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर, अब तक 28 बांग्लादेशी हिरासत में; सघन तलाशी अभियान जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: पहलगाम हमले के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर, अब तक 28 बांग्लादेशी हिरासत में; सघन तलाशी अभियान जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Sat, 03 May 2025 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Ajmer News: एसपी वंदिता राणा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जाएगी। पुलिस की टीम डोर-टू-डोर सर्वे भी कर रही है, ताकि किसी भी अवैध निवासी की पहचान की जा सके। पढ़ें पूरी खबर...।

पुलिस अधीक्षक बंदिता राणा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी सिलसिले में अजमेर जिला पुलिस ने भी हाई अलर्ट मोड अपनाते हुए पूरे जिले में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) वंदिता राणा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों, खासकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Banswara News: अहमदाबाद में 'मिनी बांग्लादेश' बसाने वाला बांसवाड़ा से गिरफ्तार, जिला पुलिस रही बेखबर
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में अब तक कुल 28 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। इनमें से कई को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बीते दिन जिले भर में चलाए गए सबसे बड़े तलाशी अभियान के दौरान 2500 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर उनके दस्तावेज जांचे गए। इस जांच के दौरान छह बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई, जिन पर अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जाएगी। पुलिस की टीम डोर-टू-डोर सर्वे भी कर रही है, ताकि किसी भी अवैध निवासी की पहचान की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में लगभग 15 स्थानों पर नाके स्थापित किए गए हैं, जहां पर दिनभर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Sikar News: खाटू श्याम जी मार्ग पर कैंपर ने मारी श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को टक्कर; दो लोगों की मौत, 5 गंभीर
पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट भी सतर्कता से काम कर रही है। अब तक करीब 10 हजार संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है। सिर्फ कल के दिन में ही 2500 से अधिक लोगों को चेक किया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता स्पष्ट होती है।