अजमेर शहर में गुरुवार को अचानक बदले मौसम के चलते झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे गर्मी से झुलस रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और उमस ने आमजन का जीना मुहाल कर रखा था, लेकिन अचानक आई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। इस बदलाव ने न केवल तापमान में गिरावट ला दी, बल्कि लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटाई।
ये भी पढ़ें-
अस्पतालों में दवा और ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों का खून रखने के साथ ACS ने जारी किए ये निर्देश
बारिश का यह सिलसिला दोपहर बाद शुरू हुआ, जब आसमान में अचानक काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज बौछारें गिरने लगीं। शहर के प्रमुख इलाकों जैसे कि जयपुर रोड, बस स्टैंड, सुभाष नगर, वैशाली नगर, कचहरी रोड, और अजमेर शरीफ दरगाह के आसपास हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बनी, लेकिन लोगों ने गर्मी से राहत के रूप में इस बारिश का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें-
REET Result: राजस्थान रीट रिजल्ट जारी, लेवल-1 का 62.33 तो लेवल-2 का 44.59 प्रतिशत रहा परिणाम
स्थानीय निवासी राजेश शर्मा ने बताया, पिछले कई दिनों से गर्मी परेशान कर रही थी। बारिश ने सुकून दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में अजमेर सहित आसपास के क्षेत्रों में और बारिश होने की संभावना है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में भी मौसम खुशनुमा बना रहने की संभावना है। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह वर्षा खरीफ की फसलों के लिए लाभकारी हो सकती है। हालांकि, विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।