{"_id":"681c6081ba66b320b6086a09","slug":"rajasthan-reet-2024-result-will-be-released-at-3-15-pm-more-than-14-30-lakh-candidates-had-registered-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: सवा 3 बजे जारी होगा REET 2024 का परिणाम, 14.30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: सवा 3 बजे जारी होगा REET 2024 का परिणाम, 14.30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
आज दोपहर सवा तीन बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रीट 2024 का परिणाम घोषित होने वाला है। बोर्ड आज लेवल 1 और 2 दोनों के परिणाम एक साथ घोषित करेगा।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए आज का दिन किसी परीक्षा से कम नहीं। जो सालों से बेरोजगारी की मार झेलते हुए सिर्फ एक सरकारी शिक्षक की पहचान चाहते थे, उनके लिए REET-2024 का रिजल्ट उम्मीद की सबसे बड़ी रोशनी बनकर सामने आने वाला है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज दोपहर 3:15 बजे लेवल-1 और लेवल-2 दोनों का परिणाम एक साथ घोषित करेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बोर्ड प्रशासक महेशचन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष REET में कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें लेवल-1 के लिए 3.46 लाख, लेवल-2 के लिए 9.68 लाख और दोनों लेवल्स के लिए 1.14 लाख परीक्षार्थी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Ajmer News: दरगाह थाना क्षेत्र से एक और बांग्लादेशी गिरफ्तार, अब तक 27 अवैध बांग्लादेशी डिटेन किए
परीक्षा 41 जिलों में 1731 केंद्रों पर आयोजित हुई थी और आंसर-की जारी होने के बाद 31 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने हर एक आपत्ति को जांचा-परखा और अब पूरी पारदर्शिता से परिणाम तैयार किया गया है। दरअसल REET की परीक्षा राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश की पहली सीढ़ी है।
आज दोपहर 3:15 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणामों की घोषणा का लाखों युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।