{"_id":"681c2e244668969d500152bf","slug":"reet-2024-result-will-be-declared-today-afternoon-1377-lakh-candidates-appeared-in-the-exam-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2921264-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: REET 2024 का रिजल्ट आज दोपहर होगा घोषित, 13.77 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: REET 2024 का रिजल्ट आज दोपहर होगा घोषित, 13.77 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2024 परीक्षा रिजल्ट आज आठ मई 2025 को घोषित होने जा रहा है। राजस्थान बोर्ड REET अंकों के सामान्यीकरण यानी नॉर्मलाइजेशन को लागू करने के बाद रिजल्ट की घोषणा करेगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा का परिणाम दोपहर 3:15 बजे घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। इस बार REET परीक्षा में कुल 13 लाख 77 हजार 256 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
विज्ञापन
Trending Videos
परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2024 को राज्यभर में किया गया था। यह परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई थी। लेवल-1 में कुल 4 लाख 6 हजार 953 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि लेवल-2 में 9 लाख 70 हजार 303 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की संख्या इससे थोड़ी कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: जोधपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और एयरपोर्ट बंद, सवेरे चार बजे तक रहा ब्लैक आउट
REET 2024 का आयोजन प्रदेश के 41 जिलों में किया गया था। परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हर केंद्र पर सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग ने समन्वय बनाकर कार्य किया। बोर्ड ने परीक्षा के एक महीने बाद आंसर-की जारी कर दी थी। आंसर-की 19 मार्च की रात को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था। हजारों अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं, जिनकी समीक्षा विशेषज्ञों की समिति द्वारा की गई। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही अंतिम परिणाम तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: शादी वाले दिन दूल्हे की संदिग्ध मौत, जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका, देर रात तक किया था डांस
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार रिजल्ट समय से घोषित किया जा रहा है ताकि अभ्यर्थी आगे की भर्ती प्रक्रिया में समय पर शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। REET परीक्षा राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए एक अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही योग्य अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खुल जाएंगे।