भोपाल-इंदौर हाइवे पर बुधवार रात बीयर से भरे ट्राले में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा ग्राम लालाखेड़ी और सोंडा के बीच हुआ। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया और पूरा ट्राला कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया। हादसे में ट्राले में लदी लाखों रुपये की बीयर भी जल गई।
जानकारी के अनुसार, बीयर से भरा वाहन सोम डिस्टलरी का होना बताया गया है, जो भोपाल से इंदौर की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि बीयर से भरा ट्राला जैसे ही इंदौर-भोपाल हाइवे स्थित लालाखेड़ी और सोंडा गांव के बीच पहुंचा, तभी ट्राले में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना बुधवार-गुरुवार रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। राहगीरों ने जब ट्राले से आग की लपटें निकलती देखी तो तुरंत फायरब्रिगेड को सूचना दी। करीब 1:20 बजे सूचना मिलने पर फायर फाइटर आरिफ खान और फायरमैन कमरुद्दीन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड टीम के आरिफ खान ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना उन्हें मिली तत्काल फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग पर बड़ी मेहनत से काबू पाया जा सका। जब वह पहुंचे थे तो ट्राले में से आग की लपेटें निकल रही थी और एक तरफ यातायात भी रुका हुआ था। उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्राला और उसमें भरी बीयर जलकर नष्ट हो गई है।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया गंभीर घायल, शादी से लौटते समय हुआ हादसा, दिल्ली किया रेफर
समय पर सूचना मिलने से नही हुई कोई जनहानि
जानकारी में पता चला है कि यह वाहन सोम डिस्टलरी का था। बताया गया है कि ट्राले में आग लगी देखकर उसके पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने इस ट्राले के चालक को बताया कि वाहन में आग लग रही है, जिसके बाद आग तेजी से फैलती गई और पूरा ट्राला और उसमें भरी बीयर जलकर नष्ट हो गई है।
यह भी पढ़ें: कार पर बैठकर दूल्हे ने चलाई तलवार, दुल्हन कर रही डांस, Video
वाहन में सवार चालक और क्लीनर ट्राले में आग लगने के चलते वाहन से कूदकर भाग गए, जिससे उनकी जान बच गई। आग लगने से लाखों रुपये की बीयर जलकर नष्ट हो गई है। प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग को आग का कारण माना जा रहा है। हालांकि, समय पर सूचना मिलने से कोई जनहानि नहीं हुई।