सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: BJP councilor took out a 6 km march over the negligence of sewerage work

Ajmer News: सीवरेज कार्य में लापरवाही पर भाजपा पार्षद ने निकाली छह किमी लंबी पदयात्रा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Wed, 02 Jul 2025 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार

पदयात्रा के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीवरेज कार्य में तेजी लाने, सड़कों की मरम्मत और जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की गई। पार्षदों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

Ajmer News: BJP councilor took out a 6 km march over the negligence of sewerage work
भाजपा पार्षद ने निकाली 6 किमी की पदयात्रा। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

अजमेर नगर निगम के वार्ड 41 में लंबे समय से चल रहे सीवरेज कार्य में लापरवाही और इससे जनता को हो रही परेशानियों के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की पार्षद नीतू मिश्रा और उनके पार्षद पति रंजन शर्मा ने 6 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


पार्षद नीतू मिश्रा ने बताया कि उनके वार्ड में पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से सीवरेज कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें खुदी पड़ी हैं, चारों ओर कीचड़ और मलबा फैला हुआ है। गली-मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। नीतू मिश्रा ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आमजन की समस्याओं की लगातार अनदेखी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आम जनता के साथ एक बड़ी जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- सुपारी देकर हमला करवाने वाला आरोपी हिरासत में, प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने किया सुसाइड

पार्षद पति रंजन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मानसून से पहले सभी मुख्य मार्गों की मरम्मत और साफ-सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में सीवरेज कार्य से लोग परेशान हैं और कई जरूरी विकास कार्य भी रुके हुए हैं। इस सांकेतिक पदयात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है। वार्ड 41 से कलेक्टरेट तक की गई इस छह किलोमीटर की पदयात्रा में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। पार्षद ने स्पष्ट कहा कि जब तक जनता को राहत नहीं मिलेगी, संघर्ष जारी रहेगा।

ज्ञापन के माध्यम से सीवरेज कार्य में हो रही लापरवाही को तुरंत दूर करने, सड़कों की मरम्मत और जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की गई है। पार्षद ने प्रशासन से अपील की है कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed