{"_id":"6866280510110f01080d4418","slug":"ajmers-ram-setu-became-an-example-of-corruption-traffic-closed-due-to-potholes-ram-setu-was-built-under-the-smart-city-scheme-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3126410-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: स्मार्ट सिटी के तहत बने रामसेतु में बारिश से हुआ गड्ढा, यातायात किया बंद, लोग बोले- भ्रष्टाचार हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: स्मार्ट सिटी के तहत बने रामसेतु में बारिश से हुआ गड्ढा, यातायात किया बंद, लोग बोले- भ्रष्टाचार हुआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Thu, 03 Jul 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
अजमेर में करोड़ों की लागत से बने रामसेतु पर बारिश के बाद बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे सड़क बंद करनी पड़ गई है। स्थानीय लोगों ने निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाकर जांच की मांग की है।

अजमेर के रामसेतु पर यातायात बंद।
विस्तार
केंद्र सरकार की बहुप्रचारित स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये की लागत से बना अजमेर का रामसेतु (एलिवेटेड रोड) अब भ्रष्टाचार और लापरवाही का प्रतीक बनता जा रहा है। हाल ही में हुई तेज बारिश के बाद फव्वारा चौराहे से मार्टिंडल ब्रिज तक जाने वाले इस एलिवेटेड रोड पर बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसके चलते प्रशासन ने मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है और गड्ढों पर मिट्टी के कट्टे रख दिए गए हैं। यातायात पुलिस के एएसआई किशोर ने गड्ढे होने की सूचना मिलते ही सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, जिससे किसी तरह का हादसा न हो।
विज्ञापन

Trending Videos
ये भी पढ़ें: राजमहल में बजरी माफियाओं की ट्रॉली से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीण बीते 14 घंटे से धरने पर बैठे
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम और संबंधित विभाग विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर नहीं हैं। उनका कहना है कि सरकार केवल नाम बदलने और औपचारिक घोषणाओं में व्यस्त रहती है, जबकि धरातल पर निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार व्याप्त है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस को मिला नया डीजीपी, 1991 बैच के आईपीएस राजीव शर्मा संभालेंगे कमान
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस एलिवेटेड रोड का निर्माण भारी लागत से किया गया था, जिसका उद्देश्य शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाना और यात्रा को सुरक्षित बनाना था। लेकिन, निर्माण के कुछ ही समय बाद ही इस सड़क पर दरारें और गड्ढे उभरने लगे, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार केवल नाम बदलने पर ध्यान दे रही है, लेकिन बारिश के बाद असली हकीकत सामने आ जाती है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस एलिवेटेड रोड का नाम बदलकर ‘रामसेतु’ रखा था।