{"_id":"6822e96c9edc8eb4ec05da1c","slug":"cbse-results-cbse-12th-board-results-released-1-25-lakh-students-appeared-for-the-exam-from-ajmer-region-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"CBSE Results: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, जयपुर की देबांशी ने हासिल किए 99.8% नंबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CBSE Results: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, जयपुर की देबांशी ने हासिल किए 99.8% नंबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 13 May 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस बार बोर्ड ने री इवैल्युएशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। गौरतलब है कि इस साल अजमेर रीजन से 1.25 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अजमेर रीजन, जिसमें राजस्थान और गुजरात शामिल हैं, वहां करीब 1.25 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है। कई छात्र-छात्राएं शानदार प्रदर्शन कर टॉपर्स की सूची में शामिल हुए हैं। इस बार अजमेर रीजन का रिजल्ट 90.40% रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
इस साल 12वीं कक्षा में फिर छात्राओं ने मारी बाजी, 91.64 फीसदी छात्राएं पास हुईं जबकि 85.70 फीसदी छात्रों ने अपनी जगह बनाई। बोर्ड ने इस बार रिजल्ट प्रक्रिया से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए री-इवैल्युएशन व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब विद्यार्थी पहले अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें दिए गए अंकों, टिप्पणियों और संभावित त्रुटियों को समझने का अवसर मिलेगा। इसके बाद यदि उन्हें लगे कि मूल्यांकन में गलती हुई है तो वे अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bhilwara: रायला पुलिस को बड़ी सफलता, चंदन की लकड़ी से भरा ट्रक किया जब्त; एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पूर्व व्यवस्था के तहत पहले चरण में विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करना पड़ता था, उसके बाद उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी मिलती थी और अंतिम चरण में पुनर्मूल्यांकन का विकल्प होता था। नई प्रणाली को लागू करने का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का सही मूल्यांकन सुनिश्चित करना है।
CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने 2 मई को इस बदलाव की घोषणा की थी। बोर्ड का मानना है कि इससे विद्यार्थियों को संतोषजनक और निष्पक्ष मूल्यांकन का अवसर मिलेगा। रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
देबांशी शेखावत ने दिखाया दम
- https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2025/05/13/befunky-collage-2025-05-13t150442697_6823123e56ad9.jpg
सीबीएसई ने 12वीं में जयपुर की देबांशी शेखावत ने 99. 8% तथा यशस्वी ने 99 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। जयपुर में 12वीं में सीबीएसई में कुल 2.70 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1 ।30 लाख छात्र 12वीं के थे। देबांशी शेखावत जयपुर के भारती विद्या भवन की छात्रा है। उनके चार सब्जेक्ट्स में 100 में 100 अंक आए हैं। परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गईं।
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के ऋषभ जैन ने 12वीं में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए । वहीं, सेंट एंसलमस स्कूल की मीना ने कक्षा 12वीं में 95% अंक हासिल किए ।
खुशी शेखावत ने हासिल किए 99.80 प्रतिशत अंक
सीकर के सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा खुशी शेखावत ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर 99.80 प्रतिशत हासिल किया है। इस सफलता से स्कूल, परिवार और पूरे जिले में खुशी का माहौल है। खुशी ने हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी और पेंटिंग में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं, और इंग्लिश में 99 अंक प्राप्त किए हैं। यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत और लगातार अध्ययन का परिणाम है। खुशी ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की सारी पढ़ाई प्रिंस एकेडमी, सीकर में की है।
- https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2025/05/13/befunky-collage-2025-05-13t150730044_682312ed65ed0.jpg
खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं, और मां संजु कंवर एक गृहिणी हैं। खुशी मूल रूप से सीकर जिले के ढोलास लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली हैं, और इस समय अपने परिवार के साथ धोद रोड, सीकर में रह रही हैं। खुशी का कहना है कि उसका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाना है ताकि वह आम लोगों की सेवा कर सके। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल को दिया। खुशी ने बताया कि उसके माता-पिता ने हमेशा उसे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया, और स्कूल के शिक्षकों ने हर कदम पर उसकी मदद की। खुशी की सफलता यह दिखाती है कि किसी भी छोटे शहर से निकलकर भी अगर मेहनत और समर्पण हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उसकी यह उपलब्धि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इस बार अजमेर रीजन में 12वीं की परीक्षा में 1,22,772 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 71,465 लड़के और 51,307 लड़कियां थीं। इनमें से 71,065 लड़के और 51,178 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 62,760 लड़के और 47,748 लड़कियां पास हुईं। इस बार 88 .31% लड़के और 93.30% लड़कियां पास हुईं। कुल मिलाकर रिजल्ट 90.40% रहा।