{"_id":"6814d770f325276c370b0f4d","slug":"grocery-merchant-died-while-praying-in-the-temple-suddenly-got-a-silent-heart-attack-his-breathing-stopped-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2901558-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: मंदिर में पूजा करने में लीन किराना व्यापारी की गई जान, सीसीटीवी फुटेज से खुला मौत का राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: मंदिर में पूजा करने में लीन किराना व्यापारी की गई जान, सीसीटीवी फुटेज से खुला मौत का राज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Fri, 02 May 2025 09:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Ajmer News: अजमेर के झूलेलाल मंदिर में पूजा करते समय एक किराना व्यापारी की अचानक मौत हो गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे मामले का खुलासा हुआ। पढ़ें पूरी खबर...।

मंदिर में पूजा करने के दौरान व्यापारी की मौत
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
अजमेर के आशा गंज क्षेत्र में स्थित झूलेलाल मंदिर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां पूजा करते समय एक किराना व्यापारी की अचानक मौत हो गई। यह घटना 29 अप्रैल की सुबह की है। लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज दो मई को सामने आया, जिसने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Last Rites: डॉ. गिरिजा व्यास को वैदिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, महिला पुरोहित ने पढ़े संस्कार मंत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, मृतक 55 वर्षीय मनोहर दास चांद बावड़ी, आशा गंज के निवासी थे। वह अपने घर के बाहर ही किराना की दुकान चलाते थे। 29 अप्रैल की सुबह लगभग 8:30 से नौ बजे के बीच वह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि मनोहर दास मंदिर के अंदर पूजा कर रहे थे, तभी वे अचानक से जमीन पर गिर पड़े। पास में मौजूद एक महिला ने उन्हें गिरा हुआ देखा और तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मनोहर दास की पत्नी और भतीजा मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है।
परिवार के अनुसार, मनोहर दास को करीब दो महीने पहले सांस लेने में दिक्कत हुई थी। लेकिन इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे और रोज की तरह मंदिर दर्शन करने जाते थे। उनकी दिनचर्या में कोई विशेष बदलाव नहीं था। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक साइलेंट अटैक था, जिसके कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें- भावना हत्याकांड: डॉक्टर की हत्या का मुख्य आरोपी हिसार से गिरफ्तार; जानें प्यार, अस्वीकार और साजिश की दास्तान
घटना के बाद मोहल्ले में शोक का माहौल है। मनोहर दास एक मिलनसार और धार्मिक व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। जब मीडिया ने परिजनों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने इस दुख की घड़ी में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।