सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: Beniwal Alleges Undisclosed BJP-Congress Alliance, Says Anta Bypoll Won Through Money Power

Ajmer News: बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस के बीच बताया अनकहा गठजोड़, बोले- धनबल के दम पर जीता अंता उपचुनाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Fri, 14 Nov 2025 08:10 PM IST
सार

अंता विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत को धनबल की जीत बताते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच अनकहा गठजोड़ चल रहा है।

विज्ञापन
Ajmer News: Beniwal Alleges Undisclosed BJP-Congress Alliance, Says Anta Bypoll Won Through Money Power
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के घर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी इंदिरा देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। 

Trending Videos


बेनीवाल ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में राज्य की राजनीतिक स्थिति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच अनकहा गठजोड़ चल रहा है, जिसका असर हाल ही में हुए अंता विधानसभा उपचुनाव में साफ दिखाई दिया। बेनीवाल ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र को भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है, फिर भी वहां कांग्रेस की जीत कई सवाल खड़े करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले-‘संघ किसी को नष्ट करने नहीं, समाज को जोड़ने के लिए है’

उन्होंने दावा किया कि भाजपा अंता सीट पर दो गुटों में बंटी हुई थी, जबकि कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर धनबल का इस्तेमाल किया। बेनीवाल के अनुसार भाजपा और नरेश मीणा के वोटों का अंतर सिर्फ 100-125 वोटों का था। हमने आरएलपी और अन्य साथियों के साथ मिलकर चुनाव में मजबूती से उतरने की तैयारी की थी लेकिन सबसे बड़ी कमी आर्थिक संसाधनों की रही। कांग्रेस ने करीब 15 से 20 हजार वोट पैसों के दम पर खरीदे हैं, जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हुई।

उन्होंने आगे कहा कि हाड़ौती क्षेत्र के आगामी चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की गुप्त दोस्ती को उजागर किया जाएगा और जनता के सामने सच्चाई रखी जाएगी। बेनीवाल ने कहा कि वे पिछले तीन-चार महीनों से इलाके में सक्रिय थे, लेकिन धनबल और सत्ता की ताकत के सामने संघर्ष करना चुनौतीपूर्ण हो गया। बेनीवाल के इन आरोपों ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed