Ajmer News: आरएएस के 972 पदों के लिए कल से शुरू होंगे इंटरव्यू, 2168 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया
आरपीएससी द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित आरएएस परीक्षा में चयनित 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि 972 पदों पर भर्ती के लिए कल से साक्षात्कार शुरू हो रहे हैं।

विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार साक्षात्कार 21 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके लिए कुल 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। आयोग की ओर से इंटरव्यू की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ था। प्रारंभ में 905 पदों (राज्य सेवाएं 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) पर भर्ती होनी थी, जिसके लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर 972 कर दी गई, जिसमें राज्य सेवाओं के 491 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: प्रचंड गर्मी के बाद अब चलेगी धूल भरी आंधी, पश्चिमी राजस्थान में लू से राहत की उम्मीद
परीक्षा प्रक्रिया की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 6,96,969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 4,57,927 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसके बाद 20 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें 19,355 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया।
मुख्य परीक्षा 20 एवं 21 जुलाई 2024 को आयोजित की गई। इसके परिणाम 2 जनवरी 2025 को जारी हुए, जिसमें 2168 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किया गया। इनमें से दो अभ्यर्थियों के परिणाम शील्ड कवर में रखे गए हैं, 20 अभ्यर्थियों का परिणाम रद्द किया गया है और 3 का परिणाम प्रशासनिक कारणों से होल्ड किया गया है।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: 658 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार, जीआरपी पुलिस ने स्टेशन परिसर में तलाशी के दौरान धरदबोचा
अब अंतिम चरण में इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके बाद आरपीएससी द्वारा फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों में इसे लेकर भारी उत्साह है, क्योंकि लंबे समय से चली आ रही भर्ती प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.