सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: Friends Kill Property Dealer, Bury Him in 6-Foot Deep Pit; Police Arrest Five Suspects

Ajmer News: दोस्तों ने प्रॉपर्टी कारोबारी को मौत के घाट उतारा, 6 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव, पांच गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Thu, 16 Oct 2025 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार

जमीन के सौदे को लेकर दोस्त ने प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या करके शव 6 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।
 

Ajmer News: Friends Kill Property Dealer, Bury Him in 6-Foot Deep Pit; Police Arrest Five Suspects
दोस्तों ने प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या कर शव 6 फीट गड्ढे में दफनाया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजमेर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के एक सनसनीखेज मामले में कारोबारी को उसके ही दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए 6 फीट गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी में दफना दिया। मृतक नागौर के हरसौर निवासी लेखराज रैगर (45) है, जो अजमेर में प्रॉपर्टी का काम करता था और बीती 13 अक्टूबर से लापता था। 15 अक्टूबर की रात पुलिस ने केसरपुरा गांव के जंगलों में जेसीबी से खुदाई कर उसका शव बरामद किया।
Trending Videos


लेखराज के बेटे पार्थ ने अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके पिता 13 अक्टूबर को अपने दोस्त श्याम सिंह रावत का जन्मदिन मनाने के लिए मधुसूदन के घर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे। उनकी बाइक जनाना अस्पताल रोड पर लावारिस हालत में मिली। इसके बाद परिवार ने अनहोनी की आशंका जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक को पकड़ा और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मायापुर गांव के चार और युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लेखराज की हत्या प्रॉपर्टी विवाद के चलते की गई थी। आरोपी श्याम सिंह रावत जमीन के सौदे को लेकर लेखराज पर दबाव बना रहा था, लेकिन लेखराज ने जमीन बेचने से इंकार कर दिया। इससे श्याम सिंह रावत ने रंजिश पाल ली और अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।

ये भी पढ़ें: Alwar News: एफआईआर के जांच अधिकारी ने मांगी रिश्वत, कोतवाली थाने का एएसआई 1.30 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह रावत (31) पुत्र हरिसिंह रावत, बीरम सिंह रावत (29) पुत्र उगमसिंह रावत, छगन सिंह रावत (33) पुत्र शैतान सिंह रावत, नरेश रावत (19) पुत्र कचरू सिंह और विमल सिंह रावत (21) पुत्र भागचंद रावत को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार रात केसरपुरा डूंगरी इलाके में जेसीबी मशीन से खुदाई की गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद लेखराज का शव मिट्टी से निकाला गया। सूचना मिलते ही सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश सहित पांच थाना प्रभारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश ने बताया कि हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद ही मुख्य कारण रहा है। आरोपियों ने पहले लेखराज का अपहरण किया, फिर उसकी हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया था। पुलिस अब सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले का पूरा खुलासा गुरुवार शाम तक किया जाएगा।

इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की भारी भीड़ शव बरामदगी के दौरान मौके पर जमा हो गई। पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से वारदात की कड़ियों को जोड़ रही है

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed