सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   RPSC Six recruitment exams held in May for 139 different posts more than 52 thousand candidates registered

RPSC: मई महीने में 139 विभिन्न पदों के लिए होंगी छह भर्ती परीक्षाएं, 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 01 May 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार

RPSC News: मई महीने में 139 विभिन्न पदों के लिए छह भर्ती परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं के लिए अब तक 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं।

RPSC Six recruitment exams held in May for 139 different posts more than 52 thousand candidates registered
स्टूडेंट्स - फोटो : फ्रीपिक
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मई महीने में छह विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कुल 139 पदों के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी आयोग द्वारा पंजीकृत किए गए हैं।

Trending Videos


मई महीने में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की शुरुआत पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 से होगी। कुल 40 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षान्तर्गत प्रश्न-पत्र तृतीय (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) की परीक्षा तीन मई 2025 को दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। लाइब्रेरियन के पदों हेतु पांच मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः नौ से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों हेतु छह मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः नौ से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की बल्ले-बल्ले, उत्तीर्ण हुए 19 कैडेट्स

सात मई 2025 को माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में कुल 72 पदों पर भर्ती के लिए पांच हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 40 पदों हेतु असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर परीक्षा-2024 का आयोजन प्रातः 9.30 से 12 बजे तक किया एवं 32 पदों हेतु जियोलॉजिस्ट परीक्षा 2024 का आयोजन दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा। 12 से 16 मई 2025 को विज्ञापन संख्या 18/2024-25 दिनांक 22 अक्तूबर 2024 के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा विभाग में नौ विषयों हेतु सहायक प्रोफेसर के कुल 23 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।

इस परीक्षा के लिए 194 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2024 के अंतर्गत आठ विषयों के कुल 14 पदों हेतु एक हजार 145 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 12 से 16 मई 2025 तक ही निर्धारित कार्यक्रमानुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 17 मई 2025 को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के कुल छह पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में 33 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: क्या 'कोचिंग कैपिटल ऑफ इंडिया' नीट 2025 में दिखा पाएगा अपना जादू, अब तक के आंकड़े शानदार रहे

जनवरी-अप्रैल महीने में 12 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए पांच विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित
आयोग द्वारा इस वर्ष गत चार महीने के दौरान एक हजार 377 पदों के लिए पांच विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है। जनवरी महीने में 181 पदों पर भर्ती हेतु 51 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन किया गया। फरवरी महीने में 733 पदों हेतु छह लाख 75 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन ग्रेड-द्वितीय के 300 पदों पर भर्ती के लिए 88 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोग द्वारा आयोजित की गई। मार्च माह में राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ के कुल 111 पदों हेतु परीक्षा का पुनः आयोजन आयोग द्वारा किया गया। इस परीक्षा में चार लाख 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। अप्रैल महीने में आयोग द्वारा 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए एग्रीकल्चर ऑफिसर के 52 पदों हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: एसएमएस में हुई दुर्लभ सर्जरी, बचपन से दिल और फेफड़ों के पास थी किडनी, 5 सेमी बड़ा स्टोन निकाला

वर्तमान में इन पदों पर चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
वर्तमान में सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) के कुल नौ पद एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आठ मई 2025 तथा सहायक विद्युत निरीक्षक के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 मई 2025 की रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं। इन भर्तियों के साथ आयोग द्वारा इस वर्ष अभी तक कुल चार विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं। इसमें आयुर्वेद विभाग में आठ विषयों हेतु लेक्चरर के कुल नौ पदों पर भर्ती तथा गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट के चार पदों पर भर्ती के विज्ञापन सम्मिलित हैं। इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग द्वारा यथा समय जारी किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed