{"_id":"682e88930974cbf4b10b8a6f","slug":"the-accused-of-raping-a-mentally-challenged-married-woman-by-entering-her-house-in-broad-daylight-has-been-arrested-and-put-on-two-day-police-remand-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2976575-2025-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: दिनदहाड़े घर में घुसकर विमंदित विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: दिनदहाड़े घर में घुसकर विमंदित विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Thu, 22 May 2025 09:21 AM IST
सार
पीसांगन थाना क्षेत्र में घर में घुसकर विमंदित विवाहिता से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के समय पीड़ित का पति खेत में काम करने गया था।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में बीती 18 मई को दिनदहाड़े घर में घुसकर विमंदित विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने महज 48 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Trending Videos
पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि 19 मई को पीड़ित के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 18 मई को सवेरे 5 बजे वह खेत पर गया था। दोपहर 12 बजे जब वह पुनः घर लौटा तब उसकी पत्नी रो रही थी। अपनी विमंदित पत्नी से इशारों में रोने का कारण पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: PM Modi in Rajasthan: वीर भूमि बीकानेर से आज पीएम भरेंगे हुंकार, राष्ट्र रक्षा, चेतावनी और विकास पर होगी बात
थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि पीड़ित पति की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर उसके बयान के लिए विशेष शिक्षक की नियुक्ति की और बयान दर्ज करवाए। इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश करते हुए तकनीकी सहयोग से घटनास्थल पर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया और सघन अनुसंधान के आधार पर अज्ञात आरोपी की तस्दीक की।
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से डिटेन कर थाने लाकर पूछताछ की, जिसमें दांतड़ा निवासी 37 वर्षीय आरोपी रंजीत उर्फ रणजीत ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। घटना के महज 48 घंटे में आरोपी को अंजाम तक पहुंचाने वाली टीम में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के अलावा हेड कांस्टेबल गणेशराम सामरिया, कांस्टेबल प्रकाश जाखड़, महेंद्र कुमावत, राजेंद्र थांकण, सुखाराम व प्रीति वैष्णव शामिल थीं।