Ajmer: लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, “जय जवान–जय किसान” के आदर्शों को नमन
Ajmer: अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम शास्त्री नगर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुआ।
विस्तार
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शास्त्री नगर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुआ, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. राजकुमार जयपाल ने किया
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने किया। उन्होंने शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन, उच्च विचार और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा, “‘जय जवान–जय किसान’ का अमर नारा केवल शब्द नहीं, बल्कि देश की आत्मा और जनभावनाओं का प्रतीक है, जिसने भारत को एकजुट होकर आगे बढ़ने की राह दिखाई।”
सादगी, साहस शास्त्री की पहचान: धर्मेंद्र राठौड़
इस अवसर पर आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भी शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी देश को आत्मनिर्भरता, नैतिकता और अनुशासन का मार्ग दिखाया। सादगी, साहस और कर्तव्यनिष्ठा उनके जीवन की प्रमुख विशेषताएं थीं, जो आज के सार्वजनिक जीवन और राजनीति के लिए भी मार्गदर्शक सिद्धांत हैं।
ये भी पढ़ें: पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी में 399 पैकेट गलत मार्का की चाय बरामद
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प दोहराया कि वे शास्त्री जी के मूल्यों, सिद्धांतों और राष्ट्रसेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे।