{"_id":"68c278c719bf13bb7004101f","slug":"youth-congress-submitted-a-memorandum-on-the-swastik-nagar-tragedy-demanded-action-and-proper-compensation-clash-with-police-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3392118-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: स्वास्तिक नगर त्रासदी को लेकर यूथ कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा, पुलिस से हुई तू तू-मैं मैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: स्वास्तिक नगर त्रासदी को लेकर यूथ कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा, पुलिस से हुई तू तू-मैं मैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार
स्वास्तिक नगर हादसे के पीड़ितों को उचित और जल्द मुआवजे की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

स्वास्तिक नगर त्रासदी पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
बीते दिनों भारी बारिश से बोराज तालाब की पाल टूटने के कारण स्वास्तिक नगर और आसपास के क्षेत्रों में हुए भारी नुकसान को लेकर युवा कांग्रेस ने आज अजमेर संभागीय आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। मल्होत्रा ने कहा कि 4 सितंबर को बोराज पाल टूटने से हुए जलप्रलय ने स्वास्तिक नगर समेत आसपास के सैकड़ों मकान डुबो दिए। हजारों लोग प्रभावित हुए और प्रत्येक परिवार को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह त्रासदी प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है, क्योंकि पाल की जर्जर स्थिति की जानकारी पहले से होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: सरकार की बजट घोषणाओं के अमल में देरी से नाराज कर्मचारी, 24 सितंबर को जयपुर में करेंगे धरना
ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दोषी अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने, प्रशासन द्वारा पीड़ितों के घर जाकर पंजीकरण की व्यवस्था करने और तकनीकी सर्वे टीम का गठन किए जाने की तीन प्रमुख मांगें रखीं। ज्ञापने में यह भी कहा गया कि सर्वे टीम में सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन और वाहन मैकेनिक शामिल हों, ताकि मकान, बिजली उपकरण व वाहनों की क्षति का सही आकलन हो सके और हर परिवार को वास्तविक मुआवजा मिल सके।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन के भीतर इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो अजमेर युवा कांग्रेस हादसे के पीड़ितों के लिए आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू करने को बाध्य होगी।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, हालांकि बाद में माहौल शांत हो गया और प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की युवा कांग्रेस का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से हुई इस त्रासदी में पीड़ितों को न्याय और उचित मुआवजा मिलना ही चाहिए, अन्यथा संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा।

Trending Videos
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। मल्होत्रा ने कहा कि 4 सितंबर को बोराज पाल टूटने से हुए जलप्रलय ने स्वास्तिक नगर समेत आसपास के सैकड़ों मकान डुबो दिए। हजारों लोग प्रभावित हुए और प्रत्येक परिवार को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह त्रासदी प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है, क्योंकि पाल की जर्जर स्थिति की जानकारी पहले से होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: सरकार की बजट घोषणाओं के अमल में देरी से नाराज कर्मचारी, 24 सितंबर को जयपुर में करेंगे धरना
ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दोषी अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने, प्रशासन द्वारा पीड़ितों के घर जाकर पंजीकरण की व्यवस्था करने और तकनीकी सर्वे टीम का गठन किए जाने की तीन प्रमुख मांगें रखीं। ज्ञापने में यह भी कहा गया कि सर्वे टीम में सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन और वाहन मैकेनिक शामिल हों, ताकि मकान, बिजली उपकरण व वाहनों की क्षति का सही आकलन हो सके और हर परिवार को वास्तविक मुआवजा मिल सके।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन के भीतर इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो अजमेर युवा कांग्रेस हादसे के पीड़ितों के लिए आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू करने को बाध्य होगी।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, हालांकि बाद में माहौल शांत हो गया और प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की युवा कांग्रेस का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से हुई इस त्रासदी में पीड़ितों को न्याय और उचित मुआवजा मिलना ही चाहिए, अन्यथा संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा।
स्वास्तिक नगर त्रासदी पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
स्वास्तिक नगर त्रासदी पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन