{"_id":"684e6f281a0827d35b0a70f2","slug":"alwar-news-horrific-road-accident-near-karauli-bagh-three-killed-five-seriously-injured-2025-06-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News: कारौली बाग के पास भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: कारौली बाग के पास भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 15 Jun 2025 12:58 PM IST
सार
शहर के कारौली बाग के पास कल रात हुई एक सड़क दुर्घटना मे तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानीय कारौली बाग के समीप बीती रात करीब 9 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।
Trending Videos
सदर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बंसीलाल ने बताया कि रविवार रात करीब 8:45 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में मुंडिया खेड़ा गांव निवासी प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय कुमार को गंभीर हालत में अलवर से रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं तीसरा व्यक्ति संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: मानसून की दस्तक करीब, दक्षिणी इलाके में भारी बारिश की चेतावनी, कई जगह आंधी का अलर्ट
हादसे में कार चालक की भी मौके पर मौत हो गई और कार में सवार अन्य चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।