सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Alwar News: 85 lakhs defrauded in name of providing a good medical college, cunning accused Vivek arrested

Alwar News: अच्छा मेडिकल कॉलेज दिलाने के नाम पर 85 लाख की ठगी, शातिर आरोपी विवेक गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Wed, 12 Nov 2025 09:42 PM IST
सार

Alwar News: अलवर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 85 लाख रुपये की ठगी करने वाले विवेक कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी फर्जी नामों से विभिन्न राज्यों में ठगी कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से लैपटॉप और फर्जी दस्तावेज बरामद किए।
 

विज्ञापन
Alwar News: 85 lakhs defrauded in name of providing a good medical college, cunning accused Vivek arrested
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलवर शहर की शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को फर्जी नाम और पहचान से पेश करते हुए एक परिवार को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा दिया और लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अलग-अलग राज्यों में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।

Trending Videos

 
मेडिकल एडमिशन के नाम पर दिया झांसा
एडिशनल एसपी शरणं कांबले ने बताया कि 8 दिसंबर 2021 को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विवेक कुमार नाम के व्यक्ति ने खुद को विनोद सिंह बताकर उसके पुत्र को नीट परीक्षा में पास करवाने और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर में दाखिला दिलाने का भरोसा दिया। विश्वास में लेकर आरोपी ने 85 लाख रुपये ठग लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पुलिस ने वाराणसी से किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना शिवाजी पार्क में मुकदमा नंबर 319/2021 धारा 420, 406 आईपीसी और 66(डी) आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले और वृत्ताधिकारी अंगद शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने बिहार के सीवान निवासी तथा वाराणसी में किरायेदार के रूप में रह रहे आरोपी विवेक कुमार उर्फ विनीत जोशी उर्फ राहुल राज उर्फ राहुल गुप्ता (32) को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- Jodhpur: रहस्यमयी धमाके से दहला इलाका... खिड़कियां तक हिल गईं, लोग घरों से निकले बाहर; गहलोत ने क्या बताया?
 
आरोपी से बरामद हुए लैपटॉप और फर्जी दस्तावेज
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी विभिन्न राज्यों में मेडिकल और प्रोफेशनल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।
 
इस कार्रवाई में थानाधिकारी विनोद सामरिया, हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल अब्बास खान, रिकू और लोकेश कुमार (साइक्लोन सेल) की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Politics: 'वसुंधरा सक्षम नेता, पता नहीं क्यों घर बैठा दिया'; गहलोत ने CM भजनलाल की स्थिति को लेकर जताई चिंता

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed