अलवर में रफ्तार का कहर: पैदल ड्यूटी जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत; चालक हुआ फरार
उद्योग नगर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके।
विस्तार
राजस्थान के अलवर जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गुन्दपुर रोड पर शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल ड्यूटी पर जा रहे युवक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा
पढे़ं: सवाई माधोपुर स्थापना दिवस का शुभारंभ, पहले दिन पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसा इतना भीषण था कि विनोद सड़क पर दूर जा गिरा और मौके पर ही बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को राजीव गांधी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरोपी चालक की तलाश जारी
उद्योग नगर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।