{"_id":"66a371d103a07e4abd0e7f07","slug":"alwar-program-organized-at-martyr-memorial-on-vijay-diwas-paid-tribute-to-martyrs-by-offering-flower-circles-2024-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar : विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर हुआ कार्यक्रम, शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar : विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर हुआ कार्यक्रम, शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 26 Jul 2024 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज सुबह शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। पुलिस, प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने इस अवसर पर शहीदों को नमन किया।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार सुबह अलवर के शहीद स्मारक पर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। वहीं शहीदों को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और वीर शहीदों के बलिदान को याद किया गया। पूर्व सैनिक व अधिकारियों के कारगिल युद्ध में भारत के साहसी जवानों के बारे में भी बताया।
विज्ञापन

Trending Videos
इस अवसर पर अलवर कलेक्टर आशीष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध के भारत के सैनिकों का साहस हमेशा याद किया जाएगा। कारिगल युद्ध में राजस्थान के अलवर जिले से कई शहीद हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि आज देश के वीरों को नमन करने का दिन है। इस दौरान पुलिस, प्रशासन और सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। आर्मी के जीओसी सहित अनेक अफसर यहां मौजूद रहे।