सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Bansur News: Cowardly attack on a bull with explosives, jaw severely damaged; massive anger among villagers

Bansur News: बैल पर विस्फोटक से कायराना हमला, जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त; ग्रामीणों में भारी आक्रोश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बानसूर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sun, 21 Dec 2025 03:06 PM IST
सार

Bansur News: बानसूर के इंद्रांडा में असामाजिक तत्वों ने विस्फोटक से बैल का जबड़ा उड़ा दिया। गंभीर रूप से घायल बैल को उपचार के लिए बावल (हरियाणा) भेजा गया। ग्रामीणों और गौरक्षकों ने इस क्रूरता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
Bansur News: Cowardly attack on a bull with explosives, jaw severely damaged; massive anger among villagers
विस्फोटक से घायल बैल को भेजा गया पशु उपचारशाला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के बानसूर क्षेत्र के इंद्रांडा गांव में रविवार सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा विस्फोटक सामग्री का प्रयोग कर एक बैल (सांड) को निशाना बनाया गया। इस हमले में बैल का जबड़ा बुरी तरह फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों और गौसेवकों में गहरा रोष व्याप्त है।

Trending Videos

 
विस्फोट से फटा जबड़ा, तड़पता रहा बेजुबान
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह ग्रामीणों ने लहूलुहान अवस्था में एक बैल को देखा। किसी शरारती तत्व ने संभवतः खाने की सामग्री में विस्फोटक छिपाकर बैल को खिला दिया था। जैसे ही बैल ने उसे मुंह में लिया, भीषण धमाका हुआ और उसका निचला जबड़ा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हालत इतनी गंभीर है कि बैल न तो कुछ खा पा रहा है और न ही पानी पीने की स्थिति में है। बेजुबान की पीड़ा देख ग्रामीणों का दिल पसीज गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बावल (हरियाणा) भेजी गई एम्बुलेंस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत गोरक्षा दल बानसूर को सूचित किया। मौके पर पहुंचे गौरक्षकों और ग्रामीणों ने पहले स्थानीय चिकित्सकों की मदद से बैल का प्राथमिक उपचार कराया। हालांकि जख्म की गहराई को देखते हुए उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा की आवश्यकता थी। इसके बाद हरियाणा के बावल से विशेष पशु एम्बुलेंस मंगवाई गई और बैल को बेहतर इलाज के लिए बावल स्थित उपचार शाला भेजा गया।

यह भी पढ़ें- Alwar News: अरावली को बचाने की हुंकार, ग्रामीणों ने पहाड़ियों पर चढ़कर जताया आक्रोश; जानें क्या हैं मांगें?
 
पुनरावृत्ति से ग्रामीणों में भय और रोष
गोरक्षा दल के अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा विस्फोटक का उपयोग कर गौवंश को घायल करने के मामले सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की ढिलाई के कारण इन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य न केवल अमानवीय हैं, बल्कि सामाजिक शांति को भी भंग करते हैं। एक बेजुबान जानवर को इस तरह तड़पाना जघन्य अपराध है। हम प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। इस मौके पर कुलदीप गौड़, अशोक शर्मा, अशोक सैनी, मोनू पार्षद, धीरज भाटी और गज्जू पटेल सहित बड़ी संख्या में गौसेवक और ग्रामीण उपस्थित रहे। समस्त ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed