सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Alwar News: Power Theft Crackdown, 20 Illegal Connections Cut, Action Taken for 5 Lakh Dues Recovery

Alwar News: बकाया वसूली और बिजली चोरी पर सख्ती, 20 अवैध कनेक्शन काटे, 5 लाख की वसूली के लिए दी दबिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 05:45 PM IST
सार

बकाया बिल की वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में बिजली विभाग की टीम ने 20 अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए। कार्रवाई के दौरान किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात था।
 

विज्ञापन
Alwar News: Power Theft Crackdown, 20 Illegal Connections Cut, Action Taken for 5 Lakh Dues Recovery
बिजली विभाग ने 20 अवैध कनेक्शन काटे - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विद्युत निगम द्वारा बकाया बिलों की वसूली और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में एक विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता (कोटपूतली) के निर्देशानुसार अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई से बिजली चोरों और लंबे समय से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। यह अभियान मुख्य रूप से तालवास, चुला, गुवाड़ा और हमीरपुर जैसे क्षेत्रों में केंद्रित रहा।
Trending Videos


अभियान के दौरान टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए। टीम को जांच के दौरान भारी बकाया राशि मिली, जिसमें एक 5 केवीए (1Q) के तहत तीन घरेलू कनेक्शनों पर लगभग 1.50 लाख रुपए और एक 16 केवीए (3Q) कृषि कनेक्शन पर 40 हजार रुपए का बिल बकाया था। राशि जमा नहीं होने पर इन्हें तुरंत विच्छेदित कर दिया गया। इसके अलावा करीब 5 लाख रुपए की बकाया राशि वाले 12 अन्य उपभोक्ताओं को सख्त समझाइश देकर जल्द भुगतान के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नशा तस्करों पर पुलिस का बड़ा प्रहार, 10 करोड़ की एमडीएमए और अफीम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध या कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इसमें हरसोरा थाने से 8 और बहरोड़ APTPS थाने से 6 पुलिसकर्मी शामिल थे। विभाग की टीम में अधिशासी अभियंता प्रशांत शर्मा के साथ विनय कुमार यादव, रमेश सैनी, हेमंत कुमार और संबंधित फीडर इंचार्ज मुस्तैद रहे।

अधिशासी अभियंता प्रशांत शर्मा ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर विभाग अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी दिनों में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए समय पर बिलों का भुगतान करें और बिजली चोरी से दूर रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed