{"_id":"696a4b874cea86edb50c2c96","slug":"kalu-alias-krishna-gurjar-a-criminal-with-a-reward-of-5000-on-his-head-has-been-arrested-alwar-news-c-1-1-noi1472-3849378-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar: बानसूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5000 का इनामी बदमाश कालू गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: बानसूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5000 का इनामी बदमाश कालू गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार
ALwar: अजमेर की जिला स्पेशल टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी अपराधी कालू उर्फ कृष्णा गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी SC/ST एक्ट के तहत वांछित था।
राजस्थान पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (IPS) के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम (DST) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी अपराधी कालू उर्फ कृष्णा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराध का विवरण और गिरफ्तारी
पकड़ा गया आरोपी कालू उर्फ कृष्णा गुर्जर (पुत्र श्री जयराम गुर्जर), निवासी लोयती, थाना बानसूर का रहने वाला है। वह पुलिस थाना बानसूर के प्रकरण संख्या 202/25 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 115(2), 126(2), 3(5) और SC/ST एक्ट के तहत वांछित था। मारपीट और दलित उत्पीड़न के इस मामले में आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था।
टीम की कार्यप्रणाली
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली के सुपरविजन और DST प्रभारी अंकित सामरिया के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों से प्राप्त आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी को दस्तयाब किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु बानसूर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जालोर में एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी शराब तस्कर डाकूड़ा सांचौर से गिरफ्तार
टीम में ये लोग रहे शामिल
इस सफल ऑपरेशन में कांस्टेबल विक्रम (नंबर 1016) की विशेष भूमिका रही। टीम में प्रभारी अंकित सामरिया के साथ कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, सत्यपाल, मनोज, विक्रम, प्रवीण, संजय और चालक अलकेश शामिल थे।
Trending Videos
अपराध का विवरण और गिरफ्तारी
पकड़ा गया आरोपी कालू उर्फ कृष्णा गुर्जर (पुत्र श्री जयराम गुर्जर), निवासी लोयती, थाना बानसूर का रहने वाला है। वह पुलिस थाना बानसूर के प्रकरण संख्या 202/25 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 115(2), 126(2), 3(5) और SC/ST एक्ट के तहत वांछित था। मारपीट और दलित उत्पीड़न के इस मामले में आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम की कार्यप्रणाली
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली के सुपरविजन और DST प्रभारी अंकित सामरिया के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों से प्राप्त आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी को दस्तयाब किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु बानसूर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जालोर में एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी शराब तस्कर डाकूड़ा सांचौर से गिरफ्तार
टीम में ये लोग रहे शामिल
इस सफल ऑपरेशन में कांस्टेबल विक्रम (नंबर 1016) की विशेष भूमिका रही। टीम में प्रभारी अंकित सामरिया के साथ कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, सत्यपाल, मनोज, विक्रम, प्रवीण, संजय और चालक अलकेश शामिल थे।