{"_id":"68b44aadff9cd6f39904e881","slug":"police-caught-the-cyber-thug-who-had-cheated-lakhs-of-rupee-alwar-news-c-1-1-noi1339-3349320-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News: ऑनलाइन सस्ती साड़ियों का झांसा देकर मचाई लूट, अब तक दस लाख की ठगी, साइबर ठग पुलिस हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: ऑनलाइन सस्ती साड़ियों का झांसा देकर मचाई लूट, अब तक दस लाख की ठगी, साइबर ठग पुलिस हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Mon, 01 Sep 2025 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार
ऑनलाइन सस्ती साड़ियां बेचने का विज्ञापन करके लोगों से पैसे ऐंठने के आरोप में पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को पकड़ा है। यह आरोपी अब तक दस लाख से अधिक की ठगी कर चुका है।

पुलिस हिरासत में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर की बगड़ तिराहा थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक शातिर आरोपी फरीद खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, अलग-अलग बैंक के पांच एटीएम कार्ड, दो पासबुक, चार चेकबुक और 34 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

Trending Videos
थाना प्रभारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी फरीद खान सस्ती साड़ी का ऑनलाइन विज्ञापन डालकर लोगों को फंसा रहा था और उनसे मोबाइल के माध्यम से पैसे ऐंठ रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साहडोली गांव में झोपड़ी में छिपे आरोपी को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Barmer News: रेलवे स्टेशन पर लोहे के पिलर उतारते समय हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर ड्राइवर की दर्दनाक मौत
पुलिस जांच में सामने आया है कि फरीद खान अब तक करीब दस लाख रुपए की ठगी कर चुका है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से ठगी की अन्य वारदातों और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में गहन पूछताछ करेगी।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने अब तक दस लाख रुपए की ठगी की है लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ठगी किन लोगों से हुई और क्या इसके साथ कोई और भी शामिल था। पुलिस इसी जानकारी को जुटाने के लिए रिमांड का उपयोग करेगी।