सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Rajasthan News: Employee stages protest naked at Khairthal Collectorate against administrative insensitivity

Rajasthan News: कड़ाके की ठंड में खैरथल कलेक्ट्रेट में निर्वस्त्र हो गया कर्मचारी, वहीं बैठकर सुनाया अपना दर्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खैरथल Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 03 Jan 2026 08:52 PM IST
विज्ञापन
सार

Khairthal News: खैरथल कलेक्ट्रेट में उत्पीड़न से परेशान एक कर्मचारी ने निर्वस्त्र होकर विरोध जताया। कड़ाके की ठंड में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसने न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने उसे समझाकर कपड़े पहनाए।

Rajasthan News: Employee stages protest naked at Khairthal Collectorate against administrative insensitivity
निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करता पीड़ित कर्मचारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के नवनिर्मित जिले खैरथल-तिजारा के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पीड़ित कर्मचारी ने व्यवस्था से तंग आकर विरोध का सबसे चरम रास्ता चुना। जब कलेक्ट्रेट में आम दिनों की तरह कामकाज चल रहा था, एक कर्मचारी अचानक मुख्य द्वार के पास पहुंचा और कड़ाके की ठंड के बावजूद अपने कपड़े उतारकर निर्वस्त्र हो गया।

Trending Videos

 
पीड़ित का आरोप है कि वह लंबे समय से अपनी लंबित मांगों और अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कथित उत्पीड़न से परेशान है। लेकिन बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘अंधा-बहरा है शासन’
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचते ही कर्मचारी के चेहरे पर गहरा आक्रोश और पीड़ा साफ झलक रही थी। उसके हाथ में कुछ आधिकारिक दस्तावेज और एक ज्ञापन था। हवा में दस्तावेज लहराते हुए उसने चिल्लाकर कहा कि जब शासन अंधा और बहरा हो जाए, तो आम आदमी के पास अपना सम्मान दांव पर लगाने के अलावा कुछ नहीं बचता। इतना कहते ही उसने विरोध स्वरूप अपने कपड़े उतार दिए और जमीन पर बैठ गया। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बावजूद कर्मचारी वहां डटा रहा और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद नागरिक और अन्य कर्मचारी स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
 
पुलिस और प्रशासन में मची अफरातफरी
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए। सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र होकर विरोध प्रदर्शन की खबर ने विभाग के हाथ-पांव फुला दिए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी कंबल और कपड़े लेकर पीड़ित को ढकने के लिए दौड़े।
 
हालांकि, कर्मचारी का गुस्सा इस कदर था कि उसने शुरुआत में किसी को भी पास आने से मना कर दिया। उसने दो-टूक कहा कि उसे कंबल की नहीं, बल्कि न्याय की जरूरत है। काफी देर तक चले ड्रामे और समझाइश के बाद, पुलिस ने उसे घेरकर कपड़े पहनाए और हिरासत में लेकर कलेक्ट्रेट के भीतर ले गई।



यह भी पढ़ें- Barmer: नए साल की पार्टी में कर्मचारी का सिर पत्थर से कुचला, अस्पताल में मौत; विधायक भाटी ने लगाया यह आरोप
 
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, उठे सवाल
इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कर्मचारी काफी भावुक नजर आ रहा है। वहीं, भीड़ में खड़े लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली की आलोचना करते देखे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि किसी कर्मचारी को जिला मुख्यालय पर इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है, तो यह सिस्टम की विफलता को दर्शाता है।
 
क्या है विवाद की मुख्य जड़?
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद कर्मचारी के रुके हुए वेतन या पदोन्नति से जुड़ा हो सकता है। चर्चा यह भी है कि पीड़ित पिछले कई महीनों से दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी फाइल को कथित तौर पर दबाया जा रहा था। हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। खबर है कि घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने आनन-फानन में पीड़ित की फाइल तलब की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed