{"_id":"691496237fd065f44801b8ee","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-a-textile-factory-in-balotra-and-four-fire-engines-brought-it-under-control-within-two-hours-balotra-news-c-1-1-noi1407-3621215-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balotra: औद्योगिक क्षेत्र की एचके इंडस्ट्रीज में भीषण आग, लाखों का नुकसान; घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balotra: औद्योगिक क्षेत्र की एचके इंडस्ट्रीज में भीषण आग, लाखों का नुकसान; घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा
Published by: बालोतरा ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:10 PM IST
सार
Balotra News: बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र फर्स्ट फेस स्थित एचके इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई। कपड़ा प्रिंटिंग मशीन से लगी आग ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया। सूचना पर सीईटीपी व नगर परिषद की फायर टीमों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
औद्योगिक क्षेत्र की एचके इंडस्ट्रीज में भीषण आग (सांकेतिक)
- फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन
विस्तार
बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्र फर्स्ट फेस में एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। यह हादसा एचके इंडस्ट्रीज नामक फैक्टरी में हुआ, जहां देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं और पूरा इलाका धुएं के गुबार में घिर गया। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में करीब शाम 4 बजे के आसपास कपड़ा प्रिंटिंग मशीन के पास से धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी मशीनरी और आसपास रखे कपड़े के रोलों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद मजदूरों ने घबराकर बाहर की ओर दौड़ लगाई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही सीईटीपी (कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) की फायर यूनिट और नगर परिषद की दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब तीन से चार दमकल वाहनों ने संयुक्त रूप से राहत कार्य शुरू किया। अग्निशमन कर्मियों ने करीब दो घंटे की कठिन मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने भी पानी की टंकियों और पाइपों से आग बुझाने में मदद की।
फैक्टरी परिसर में आग की लपटों के कारण भारी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री संचालक के अनुसार, आग से मशीनरी, तैयार कपड़ा, रसायन और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल सटीक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बीकानेर-बांद्रा ट्रेन के पांच एसी कोचों में अचानक उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरातफरी
घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। हालांकि पुलिस और फायर विभाग की टीमें आग लगने के सही कारणों की जांच में जुटी हुई हैं।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय पर सूचना मिलने के कारण आग पर काबू पाया जा सका, वरना आसपास की अन्य फैक्टरियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। फायरमैनों और स्थानीय युवाओं की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
फैक्टरी में आग लगने से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कई व्यापारी और फैक्टरी मालिक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कुछ देर तक ट्रकों और वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन