मारवाड़ के तीर्थराज के रूप में विख्यात एवं सनातन आस्था का गौरव माने जाने वाले श्री रणछोड़ राय जी मंदिर, खेड़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सदियों पुरानी यह परंपरा इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी के साथ जीवंत हो उठी, जब सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ ही मंदिर परिसर में आस्था का पर्व आरंभ हुआ।
जिले के विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु तड़के ही खेड़ के इस प्राचीन मंदिर में अपने आराध्य श्री रणछोड़ राय जी के दर्शन करने पहुंचे। सुबह से लेकर शाम तक मंदिर से मुख्य सड़क तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर के मुख्य ठाकुरजी श्री रणछोड़ राय जी एवं अन्य देव प्रतिमाओं का अभिजीत मुहूर्त में पंचामृत अभिषेक कर आकर्षक शृंगार किया गया। मंदिर के प्रमुख पुजारी लाभशंकर अवस्थी और हीरालाल दवे ने ठाकुरजी को चंदन, फूलों, मोर मुकुट, स्वर्णाभूषणों और नए वस्त्रों से अलंकृत कर दर्शनार्थ प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें: अंता उपचुनाव 2025: मांगरोल में सीएम का रोड शो, भजनलाल शर्मा के साथ विशेष रथ में सवार होंगी वसुंधरा राजे
मंदिर ट्रस्ट मंडल की ओर से इस वर्ष 56 भोग अर्पण के अंतर्गत कुल 111 विविध व्यंजनों का अन्नकूट तैयार किया गया। 50 से अधिक अनुभवी हलवाइयों की टोली ने 96 घंटे पहले से निरंतर इस दिव्य प्रसादी को तैयार करने में श्रम अर्पित किया।
अन्नकूट में शामिल विभिन्न प्रकार की मिठाइयों, नमकीन और फलों को महाभोग के रूप में ठाकुरजी को समर्पित किया गया। महाभोग के उपरांत आरती के साथ ही प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ, जो संध्या 6 बजे तक चलता रहा। अनुमान के अनुसार लगभग 35,000 किलो अन्नकूट प्रसादी श्रद्धालुओं में वितरित की गई।
मेले के सफल और सुचारू संचालन के लिए मंदिर ट्रस्ट के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने तन-मन से सहयोग किया। प्रसाद वितरण व्यवस्था, श्रद्धालुओं की लाइन प्रबंधन, पेयजल इंतजाम, साफ-सफाई और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं में 150 मजदूरों और 50 सेवादारों की टीम ने दिन-रात जुटकर जिम्मेदारी निभाई।
साथ ही ट्रस्ट मीडिया प्रभारी दौलतराम प्रजापत और अन्य सदस्यों ने पूरी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण किया।
मेले के दौरान पूर्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत मोदी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भगवान रणछोड़ राय जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ट्रस्ट सचिव महेंद्र अग्रवाल, सह सचिव अयोध्या प्रसाद गोयल, भगवानदास लोहिया, राधेश्याम सराफ, महेश सिंहल और अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत कर प्रसादी वितरण में सहयोग किया।