टोंक में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय पदयात्रा को लेकर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने नाथूराम गोडसे के विषय में कहा कि ‘वो तो कांग्रेसी थे’। वहीं, सरदार पटेल द्वारा आरएसएस पर दिए गए बयान से जुड़े प्रश्न पर चौहान ने कहा कि उस समय की परिस्थिति क्या थी, उसी के अनुसार उन्होंने जवाब दिया था।
सरदार पटेल को बताया भारत की आत्मा
प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष चौहान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की आत्मा हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद सभी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को एकजुट किया। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को एकता की शक्ति का अनुभव कराना है।
7 नवंबर को निकलेगी पदयात्रा
चौहान ने बताया कि टोंक में यह पदयात्रा 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यात्रा प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम से शुरू होकर सवाईमाधोपुर चौराहा, बड़ा कुआं, नौसे मियां का पुल, काफला बाजार, पांच बत्ती, सुभाष बाजार, घंटाघर होते हुए पटेल सर्किल पर समाप्त होगी। इस पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी शामिल होंगे।
‘युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने का उद्देश्य’
चौहान ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, जिम्मेदारी और एकता की भावना को प्रबल करना है।
यह यूनिटी मार्च भारत सरकार और माय भारत की संयुक्त पहल है, जो लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस अभियान के माध्यम से युवाओं को एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: डीडवाना कुचामन पुलिस के ऑफिशियल X हैंडल से साझा हुई राहुल गांधी की पोस्ट, सियासी हलचल तेज
पदयात्रा के दौरान होंगे सांस्कृतिक व राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, राष्ट्रगान, सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, नशामुक्त भारत शपथ और “गर्व से स्वदेशी” संकल्प जैसे आयोजन होंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाएगा। साथ ही आत्मनिर्भर भारत शपथ और प्रमाणपत्र वितरण का भी आयोजन किया जाएगा।
500 से अधिक युवा होंगे शामिल
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, माय भारत, एनएसएस, एनसीसी, शिक्षा विभाग, स्काउट-गाइड और अन्य संस्थाएं भाग लेंगी। अनुमान है कि जिला टोंक के लगभग 500 युवा प्रतिभागी इस पदयात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, बबलू टैंकर, लोकेश गुप्ता, देवराज गुर्जर, पंकज पहाड़िया, भगवान सैनी, पार्षद राहुल गुर्जर, कुमार मधुकर, डॉ. रजनी चौहान, रोहिल कुमार कट्टा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बढ़ते हादसों पर जोगेश्वर गर्ग बोले- यह संयोग है, भविष्यवाणी पहले से थी; अंता उपचुनाव पर जीत का दावा