{"_id":"690b33a7af69a741ec0e7b0e","slug":"video-third-youth-injured-in-a-road-accident-in-narnaul-also-succumbed-to-his-injuries-two-others-died-on-the-spot-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, दो की मौके पर हो गई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, दो की मौके पर हो गई थी मौत
निजामपुर रोड पर मंगलवार को हादसे में दो सगे भाईयों की मौत के बाद तीसरे बाइक सवार ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों युवक खेतड़ी के जमालपुर गांव के रहने वाले थे और मंगलवार देर शाम ठाठवाड़ी में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तीनों मृतकों का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार खेतड़ी के जमालपुर निवासी मनोज (22), उसका छोटा भाई निरंजन (20) और उनका साथी (20) वर्षीय दीपक नारनौल से ठाठवाड़ी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वह करीब 9 बजे निजामपुर रोड पर फ्लाईओवर से थोड़ा आगे पहुंचे तो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गए। इस टक्कर में मनोज और निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे नारनौल के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।
मृतक मनोज के दादा ने बताया कि उसका पोता नारनौल में एक दुकान पर काम करता था, वह किसी शादी में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सड़क हादसा हो गया, जिसमें उनके दोनों पोते व गांव के ही एक युवक की मौत हो गई।
सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल ने बताया कि मृतक तीनों बच्चे उनके गांव के थे और एक समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में एक ट्रैक्टर खड़ा था। लेकिन ट्रैक्टर पर किसी भी तरह की कोई लाइट या रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, जिससे बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।