सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kotputli-Behror News ›   Kotputli-Behror News: Former Councillor Attempts Self-Immolation During Voting at Gaushala, Police Save Life

Kotputli-Behror News: पूर्व पार्षद ने गौशाला में मतदान के दौरान किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़ Published by: कोटपुतली ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 07:47 AM IST
सार

गौशाला के द्विवार्षिक चुनावों में मतदान के दौरान पूर्व पार्षद ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हादसा टल गया। चार महीने पहले रद्द की गई चुनाव प्रक्रिया और गौ एंबुलेंस और उपचार शाला के निर्माण में दिए गए अधूरे आश्वासनों के कारण पूर्व पार्षद ने यह कदम उठाया।

विज्ञापन
Kotputli-Behror News: Former Councillor Attempts Self-Immolation During Voting at Gaushala, Police Save Life
चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूर्व पार्षद ने की आत्मदाह की कोशिश।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बानसूर रोड स्थित ऐतिहासिक श्री जयसिंह गौशाला के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को उस समय सनसनीखेज बन गए, जब पूर्व पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता तारा पूतली ने मतदान के दौरान डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास कर लिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन चुनाव प्रक्रिया आंदोलन और हंगामे में बदल गई।
Trending Videos


सुबह करीब 10 बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद तारा पूतली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता गौशाला कट पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए चुनाव का विरोध शुरू कर दिया। विरोध का कारण चार माह पूर्व रद्द की गई चुनाव प्रक्रिया और गौ एंबुलेंस व उपचार शाला निर्माण के कथित अधूरे आश्वासन बताए गए। आरोप था कि बिना वादे पूरे किए ही समिति ने दोबारा चुनाव करा दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी आक्रोश के बीच तारा पूतली ने प्लास्टिक की पीपी से अपने ऊपर डीजल डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें रोक लिया और सुरक्षित स्थान पर ले गए। घटना के बाद हालात बेकाबू हो गए। सैकड़ों युवा नारेबाजी करने लगे। स्थिति संभालने के लिए डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क, एसएचओ राजेश शर्मा, साइबर थाना एसएचओ मोहर सिंह सहित भारी पुलिस जाप्ता और तहसीलदार रामधन गुर्जर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और तारा पूतली समेत एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: पुलिस नाकाबंदी में कार से एक करोड़ 11 लाख की नकदी बरामद, सवाई माधोपुर में पांच संदिग्ध गिरफ्तार

डीजल मुंह में चले जाने से तारा पूतली की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें पहले बीडीएम जिला अस्पताल और बाद में जयपुर रैफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

उधर तमाम हंगामे के बावजूद चुनाव प्रक्रिया जारी रही। अध्यक्ष पद पर राजेश सवाईका, उपाध्यक्ष पद पर जुगल किशोर शर्मा और महासचिव पद पर प्रहलाद चंद बंसल निर्वाचित हुए। 346 पंजीकृत मतदाताओं में से 316 ने मतदान किया।

गौरतलब है कि वर्ष 1893 में स्थापित 132 वर्ष पुरानी श्री जयसिंह गौशाला में यह पहली बार था, जब कार्यकारिणी का चयन चुनाव प्रक्रिया से हुआ। हालांकि आत्मदाह जैसे खतरनाक प्रयास ने इस ऐतिहासिक चुनाव को विवादों और सवालों के केंद्र में ला दिया है।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान युवक द्वारा आत्मदाह की कोशिश।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूर्व पार्षद ने की आत्मदाह की कोशिश।

 

चुनावी प्रक्रिया के दौरान युवक द्वारा आत्मदाह की कोशिश।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूर्व पार्षद ने की आत्मदाह की कोशिश

 

चुनावी प्रक्रिया के दौरान युवक द्वारा आत्मदाह की कोशिश।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूर्व पार्षद ने की आत्मदाह की कोशिश

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed